विज्ञापन

ACB Action: पीएम आवास योजना में पटवारी कर रहा था रिश्वत का खेल, 2000 रुपये घूस लेते हुआ ट्रैप

राजस्थान के बाड़मेर में एसीबी ने पटवारी को 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना की जमाबंदी में संशोधन के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत पर हुई. 

ACB Action: पीएम आवास योजना में पटवारी कर रहा था रिश्वत का खेल, 2000 रुपये घूस लेते हुआ ट्रैप
पटवारी दिनेश कुमार.

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी दिनेश कुमार को 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई तब हुई जब पटवारी ने एक व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी जमाबंदी में संशोधन के लिए रिश्वत की मांग की थी.

शिकायत से शुरू हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने बाड़मेर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई कि उनके नाम पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की जमाबंदी में संशोधन के लिए पटवारी दिनेश कुमार ने पहले 2000 रुपये की रिश्वत ले ली थी.

इसके बाद भी उसने दोबारा 2000 रुपये की मांग की. शिकायत मिलने पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने मामले की गुप्त जांच की. शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया.

रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी

एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की और चौहटन में किराए के मकान में रहने वाले पटवारी दिनेश कुमार को 2000 रुपये की रिश्वत लेते मौके पर पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम पटवारी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके आवास की तलाशी भी ले रही है ताकि मामले से जुड़े और सबूत जुटाए जा सकें.

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई 

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्ती को दर्शाती है. स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी. एसीबी ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- जयपुर डिस्कॉम की बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में भरे 1.20 करोड़ के VCR 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close