विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

ACB Action: जयपुर में एसीबी ने वन विभाग के फॉरेस्टर और गार्ड को रंगे हाथ पकड़ा, मांगते थे र‍िश्‍वत 

ACB Action: एड‍िशनल एसपी एसीबी संदीप सारस्‍वत ने मीड‍िया को बताया क‍ि पीड़‍ित ने एसीबी मुख्‍यालय ने कुछ द‍िन पहले र‍िश्‍वत लेने की श‍िकायत की थी. 

ACB Action: जयपुर में एसीबी ने वन विभाग के फॉरेस्टर और गार्ड को रंगे हाथ पकड़ा, मांगते थे र‍िश्‍वत 

ACB Action: जयपुर की एसीबी टीम ने वन व‍िभाग के रत‍िपाल और गार्ड ओमप्रकाश को 10 हजार रुपए की र‍िश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ ल‍िया. आरोप‍ियों ने कई धमकी देते हुए र‍िश्‍वत मांगी. पीड़‍ित ने इसकी श‍िकायत एसीबी से की. इसके बाद एसीबी की टीम ने कुंडा के पास वन व‍िभाग की च‍िमनपुरा चौकी पर दोनों को 10 हजार रुपए र‍िश्‍वत लेते हुए पकड़ ल‍िया. 

10 हजार रुपए र‍िश्‍वत लेते हुए ट्रैप  

एड‍िशन एसपी एसीबी संदीप सारस्‍वत ने बताया क‍ि श‍िकायत म‍िलने पर अध‍िकार‍ियों ने सत्‍यापन के न‍िर्देश द‍िए. श‍िकायत का सत्‍यापन होने पर जयपुर एसीबी की टीम ने फॉरेस्‍टर रत‍िपाल और गार्ड को 10 हजार लेते हुए ट्रैप कर द‍िया. दोनों आरोपी पूर्व में भी पर‍िवादी से 10 हजार रुपए ले चुके हैं. 

घर बनाने के ल‍िए मांगते थे र‍िश्‍वत 

एसीबी के अध‍िकार‍ियों को बताया क‍ि वह जमीन पर घर बनाना चाहते थे. घर बनाना शुरू क‍िया तो वन व‍िभाग के दोनों कर्मचारी पहुंच आए. धमकी देते हुए र‍िश्‍वत मांगी. जबक‍ि वन व‍िभाग की जमीन भी नहीं थी. इसके बाद भी जेसीबी से घर तुड़वाने की धमकी देते. एक बार आरोपी जबरन 10 हजार रुपए ले लिए. 

बार-बार रुकवा देते थे काम 

आरोप लगाया क‍ि र‍िश्‍वत लेने के बाद भी नहीं माने. बार बार आकर काम रुकवा देते थे. एसीबी मुख्‍यालय गया और अध‍िकार‍ियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद र‍िश्‍वत लेते हाथों पकड़ ल‍िया. 

यह भी पढ़ें: कोटा में हॉस्टल-पीजी संचालकों को प्रशासन की डेडलाइन, 31 जनवरी से पहले करना होगा ये काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close