विज्ञापन

ACB Action: भूमाफियाओं के साथ फर्जी पट्टे का खेल, जूनियर असिस्टेंट ने की RTI के लिए घूस की डील...फिर हुआ ट्रैप

ACB ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका के कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश चौमाल को 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा है.

ACB Action: भूमाफियाओं के साथ फर्जी पट्टे का खेल, जूनियर असिस्टेंट ने की RTI के लिए घूस की डील...फिर हुआ ट्रैप
एसीबी ने किया जूनियर असिस्टेंट को किया ट्रैप

ACB Action: राजस्थान में भूमाफियाओं का खेल अब भी जारी है. लेकिन सरकारी तंत्र में सेंध होने की वजह से भूमाफियाओं का वर्चस्व बना हुआ है. ऐसे में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो ने भूमाफियाओं से मिले अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसन शुरू कर दिया है. ताजा मामला सीकर से आया है जहां झुंझुनूं एसीबी की टीम ने छापेमारी कर नगर पालिका के कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई ने गुरुवार (28 अगस्त) को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका के कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश चौमाल को 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा है.

RTI जवाब के लिए मांगा रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनूं के सीआई शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी से एक शिकायत मिली थी कि उसे जानकारी मिली की लक्ष्मणगढ़ कस्बा में गणेश जी के मंदिर के पास मनोहर जलाश्य को भूमाफियाओं द्वारा फर्जी प‌ट्टे बनाकर निर्माण कार्य कर दुकानें बनाई जा रही है. परिवादी द्वारा नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ से प्याउ की जगह पर निर्माण स्वीकृति के संबंध में सम्पूर्ण पत्रावली की प्रमाणित प्रति चाहने के लिया नगर पालिका लक्ष्मणगढ में 12 अगस्त को सूचना के अधिकार (RTI) के तहत सूचना मांगी गई थी. लेकिन नगर पालिका के कनिष्ठ सहायक दिव्य प्रकाश ने सूचना के अधिकार की सूचना उपलब्ध कराने की एवज में परिवादी को 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा परेशान कर रहा है. जिस पर रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो दिव्य प्रकाश ने परिवादी से स्वयं व अधिशाषी अधिकारी के लिए पांच-छः हजार रुपये रिश्वत की मांग करना पाया गया.

इसके बाद रिश्वत के खेल में एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई शुरू की तो परिवादी से आरोपी दिव्य प्रकाश कनिष्ठ सहायक ने रिश्वत राशि परिवादी से अपनी टेबल पर रखे कम्प्यूटर माउस पैड के नीचे रखने का इशारा करने पर परिवादी ने उसके कहे अनुसार रिश्वत राशि कम्प्यूटर पैड के नीचे रख दी. जहां से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है. मौके पर एसीबी टीम की अग्रीम कार्यवाही जारी है.

अब इस मामले में एसीबी खुलासा कर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. क्योंकि यह मामला भूमाफयाओं से जुड़ा है तो इसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः DRDO में नौकरी के नाम पर 92 लाख की ठगी,डायरेक्टर का रिश्तेदार बन देता था झांसा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close