ACB Action: राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ताजा मामला झुंझुनूं से आया है जहां राजीविका के दो अधिकारियों को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. धर्मेन्द्र कुमार एल.आर.पी. राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद, कलस्टर सुल्ताना, ब्लाक चिड़ावा और रेणुका बी.पी.एम. ब्लॉक चिड़ावा जिला झुंझुनूं को 20,000 रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादिया के पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान बकाया चल रहा है। राजीविका में वेतन बिल अप्रुवल करने वाले धर्मेन्द्र और इंचार्ज रेणुका परिवादिया के वेतन में से आधी राशि की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे है.
वेतन के आधे पैसे मांगी घूस
प्राप्त शिकायत पर दिनांक 24 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपी धर्मेन्द्र कुमार एल.आर.पी. ने परिवादिया से वेतन बिल अप्रुवल करने की एवज में 9 माह के वेतन में से आधा 16,000 रुपये एवं सर्वे के 9000 रुपये रिश्वत की मांग की गई. वहीं इसका सत्यापन कराया गया.
जिस पर ए.सी.बी. जयपुर रेंज के श्री राजेश सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरवीजन में ए.सी.बी. झुंझुनूं के श्री शब्बीर खान, उप अधीक्षक पुलिस के द्वारा सत्यापन किया गया जहां इस दौरान आरोपी धर्मेन्द कुमार ने अपने मोबाईल से आरोपिया रेणुका के मोबाईल पर वार्ता की तो आरोपिया रेणुका ने भी परिवादिया के बिलो के अप्रूवल करने के संबंध में धर्मेन्द्र कुमार एल.आर.पी. से बात करने की कही. रिश्वत मांग के अनुसरण में आज 10 नंबवर को ट्रेप कार्यवाही करते हुए परिवादिया से आरोपी धर्मेन्द्र कुमार, एल.आर.पी. को 20,000 रुपये रेणुका बी.पी.एम., ब्लाक चिड़ावा जिला झुंझुनूं के कहने पर 20,000 रुपये रिश्वत राशि अपने हाथ से प्राप्त कर अपने बैग में रख लिये जहां से रिश्वत राशि 20000 रुपये बरामद हो चूके है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: उदयपुर के बालीचा में UDA ने एक ही दिन में गिराए 70 घर, राजकुमार रोत ने किया विरोध