विज्ञापन

ACB के जाल में फंसा एएसआई; 70000 की रिश्वत की थी डील, 28000 के नोट लेता गिरफ्तार

एसीबी के पास शिकायत आई थी कि ASI हरिराम यादव ने चालान पेश करने के बदले कुल 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

ACB के जाल में फंसा एएसआई; 70000 की रिश्वत की थी डील, 28000 के नोट लेता गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना के एएसआई हरिराम यादव
NDTV

ACB Action: अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई कर एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने सिविल लाइन थाना के एएसआई हरिराम यादव को 70 हजार रूपये की रिश्वत की डील की किश्त लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एसीबी के पास शिकायत आई थी कि हरिराम यादव ने एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी. शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी एएसआई को 28000 रुपये लेते हुए दबोच लिया.

13 जनवरी को हुई थी डील, 14 को किया ट्रैप

एसीबी स्पेशल यूनिट अजमेर ने यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर की. एसीबी महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने जानकारी दी कि अजमेर एसीबी को शिकायत मिली थी कि आरोपी एएसआई ने परिवादी से चालान पेश करने के बदले कुल 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

आरोपी एएसआई ने 13 जनवरी 2026 को रिश्वत की डील तय की थी और 14 जनवरी को पहली किश्त के रूप में 28 हजार रुपये नकद लेने के लिए सहमति दी.

एसीबी अजमेर ने यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर की

एसीबी अजमेर ने यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर की
Photo Credit: NDTV

28 हजार रुपये में थे 8 हजार के डमी नोट

इसके बाद एसीबी ने ट्रैप योजना के तहत परिवादी को तय राशि के साथ भेजा. वहां आरोपी ने जैसे ही रिश्वत की राशि स्वीकार की वैसे ही एसीबी टीम ने उसे 28 हजार रुपए के नोटे लेत हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इस राशि में 20 हजार रुपये भारतीय मुद्रा के नोट और 8 हजार रुपये डमी नोट शामिल थे.

अग्रिम अनुसंधान जारी

एसीबी की यह ट्रैप कार्रवाई एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक आनंद शर्मा के सुपरवीजन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के निर्देशन में की गई. निरीक्षक मीरा बेनीवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने पूरी योजना को अंजाम दिया. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव एवं महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ जारी है.  एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close