विज्ञापन

Rajasthan: 50 लाख कैश, आधा किलो सोना और 1.5 Kg चांदी के गहने... करोड़ों के 16 प्लॉट; PWD का XEN निकला 'धनकुबेर'

ACB Action: जांच में पता चला कि पीडब्लूडी विभाग के XEN दीपक मित्तल ने अपनी आय से 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है. उसके पास करोड़ों रुपये के 16 प्लॉट हैं. उसने अपने बच्चों की पढ़ाई पर 70 लाख रुपये खर्च किए.

Rajasthan: 50 लाख कैश, आधा किलो सोना और 1.5 Kg चांदी के गहने... करोड़ों के 16 प्लॉट; PWD का XEN निकला 'धनकुबेर'
जोधपुर में PWD का XEN निकला 'धनकुबेर'

ACB Action: राजस्थान में लंबे समय से एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं. रविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पीडब्लूडी विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (XEN) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. एसीबी की टीम ने अलल सुबह ही जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद (हरियाणा) में स्थित उसके ठिकानों पर तलाशी ली. इस दौरान उसके जयपुर आवास से एसीबी को 50 लाख रुपए कैश, आधा किलो सोने के आभूषण और डेढ़ किलो चांदी के गहने मिले. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जयपुर, उदयपुर और अजमेर में करोड़ों की लागत से एक दर्जन से अधिक प्लॉट खरीदे हैं. उसने म्यूचुअल फंड में भी लाखों रुपये का निवेश कर रखा है.

आय से 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति

दरअसल, जोधपुर में दीपक कुमार मित्तल पुत्र बिजेंद्र कुमार मित्तल सार्वजनिक निर्माण विभाग में अधिशाषी अभियन्ता के पद पर तैनात हैं. जांच में पता चला कि पीडब्लूडी विभाग के XEN दीपक मित्तल ने अपनी वैध आय से 200 प्रतिशत अधिक (4.02 करोड़ रुपये अधिक) की संपत्ति अर्जित की है. इसी के बाद एसीबी की करीब आधा दर्जन टीमों ने रविवार को आरोपी दीपक मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी की.

जोधपुर स्थित अधिकारी के कार्यालय और आवास के अलावा जयपुर के बरकत नगर स्थित मकान में भी एसीबी की टीम पहुंची. उदयपुर में रीको कार्यालय और कलड़वास स्थित 9 ठिकाने पर भी छापा मारा गया.

तलाशी के दौरान दीपक के जयपुर आवास से लाखों रुपये कैश, सोने और चांदी के गहने मिले. इसके अलावा एसीबी की कार्रवाई में दीपक मित्तल और उनके परिजनों के 18 बैंक खातों में 40 लाख रुपए का भी पता चला है. जानकारी के मुताबिक, दीपक ने म्यूचुअल फंड में 50 लाख रुपये का निवेश कर रखा था. इसके साथ ही आरोपी एक्सईएन और उसके परिजनों के नाम जयपुर में 1 करोड़ मूल्य के 4 प्लॉट मिले हैं. 

तलाशी में क्या-क्या मिला?

  •  जयपुर आवास से मिले 50 रुपये कैश
  • आधा किलो सोने और डेढ़ किलो चांदी के गहने
  • 18 बैंक खातों में 40 लाख रुपए
  • म्यूचुअल फंड में 50 लाख रुपये का निवेश
  • जयपुर में 1 करोड़ रुपये के 4 प्लॉट
  • उदयपुर में 1 करोड़ 34 लाख के 9 प्लॉट
  • 3 बैंक लॉकर और बीमा पॉलिसी 

बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किए 70 लाख

एसीबी की तलाशी में यह भी पता चला कि आरोपी ने अपने बच्चों की पढ़ाई पर 70 लाख रुपये खर्च किए, उसके बच्चों के जयपुर के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ने के रिकॉर्ड मिले हैं. आरोपी इंजीनियर दीपक मित्तल के बैंक लॉकर की जांच की जानी अभी बाकी है. एसीबी को दीपक मित्तल के 3 बैंक लॉकर का पता चला है. 

यह भी पढे़ं- ACB Raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी का बड़ा एक्शन, PWD इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close