
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में शिव मंदिर में मूर्ति तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी तलाश में जुटी थी. इसके लिए पुलिस लगातार उस क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. इसके बाद आरोपी की पहचान की गई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई जयपुर पूर्व जिला विशेष टीम और सीसीएसटी टीम ने की है.
आरोपी की पहचान राजेश राव के रूप में हुई है, जिसे लाल कोठी सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया.
सैकड़ों फुटेज खंगालने के बाद हुई पहचान
बताया जाता है कि 11 अप्रैल को शिव मंदिर में शिवलिंग की मूर्ति को तोड़ने की घटना सामने आई थी. इसके बाद जयपुर पुलिस ने लगातार 6 दिन तक सीसीटीवी कैमरों की मदद से सैकड़ों फुटेज खंगाले. आरोपी राजेश राव को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग लोकेशन, एंगल और फुटेज का विश्लेषण किया. जिसके बाद उसकी पहचान हो सकी.
जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व और थानाधिकारी बजाज नगर की टीम ने घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश शुरू की. आरोपी राजेश राव की पहचान मंदिर में घुसते और मूर्ति को नुकसान पहुंचाते हुए वीडियो फुटेज के ज़रिए हुई. उसे तत्काल गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के कुम्हार को क्यों आई 13 करोड़ की नोटिस? जांच में पता चला 900 किमी दूर हो रहा था करोड़ों का घोटाला