
ADG Hawa Singh Ghumaria: राजस्थान के एडीजी हवा सिंह घूमरिया अजमेर पहुंचे थे. एडीजी हवा सिंह अजमेर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य वार्षिक पुलिस निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था. इस दौरान पुलिस लाइन में परेड आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व एसपी बंदिता राणा ने किया. परेड में पुलिस बल की तत्परता और अनुशासन की जांच की गई. वहीं अपने संबोधन में एडीजी हवा सिंह ने अपराधियों को चेतावनी दी और कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
एडीजी घूमरिया ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पुलिसिंग में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस थाने में परिवादियों को तत्काल प्रतिक्रिया मिलनी चाहिए और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अजमेर में महिला सुरक्षा चुनौती
उन्होंने माना कि अजमेर में महिलाओं की सुरक्षा एक चुनौती बनी हुई है और कुछ हालिया घटनाओं ने जनमानस को उद्वेलित किया है. लेकिन राजस्थान पुलिस पूरी तरह कतिबद्ध है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. राज्य सरकार द्वारा पुलिस को नई तकनीक और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे अपराध स्थल पर शीघ्र पहुंचना और पीड़ितों को त्वरित राहत देना संभव हुआ है.
छह से आठ महीनों में स्थिति में सुधार होगा
पुलिस बल की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि नई भर्तियों की प्रक्रिया जारी है और अगले छह से आठ महीनों में स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अपराधियों का मनोबल कभी बढ़ने नहीं दिया जाएगा और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः शातिर ठगों ने बनाई फर्जी वेबसाइट.. फिर शुरू किया खेल, निवेशकों के उड़ा ले गए 21 करोड़