ADR Report on CM Bhajanlal Sharma: गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से देश के सभी राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 31 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का आंकड़ा जारी किया गया है. ए़डीआर की ओर से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में 2 महिला सीएम भी शामिल हैं. यह रिपोर्ट इन सभी सीएम द्वारा पिछला चुनाव लड़ने से पहले दाखिल हलफनामों पर आधारित है. इस रिपोर्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संपत्ति का भी ब्यौरा दिया गया है.
सीएम भजनलाल एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक
इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के पास 1 करोड़ की संपत्ति और 46 लाख की देनदारियां हैं. वही इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है.
भारत के 28 राज्य विधानसभाओं और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों का विश्लेषण 2024#ADRReport: https://t.co/84s1fXnSHs#IndianPolitics #ChiefMinister pic.twitter.com/OGdcCQXlaj
— ADR India & MyNeta (@adrspeaks) December 30, 2024
सीएम की आय एक व्यक्ति की आय से लगभग 7 गुना अधिक
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है. जबकि राष्ट्रीय आय 2023-24 के लिए भारत की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय लगभग 1,85,854 रुपये थी. वहीं, एक सीएम की औसत स्वयं की आय 13,64,310 रुपये है, जो भारत में एक व्यक्ति की आय से लगभग 7.3 गुना अधिक है.
31 में से 13 सीएम पर गंभीर अपराधिक मामले
एडीआर की इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्रियों ने चुनाव में दाखिल हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का जिक्र किया है, जिसके अनुसार देश के 31 मौजूदा सीएम में से 13 मुख्यमंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जो 42 प्रतिशत का आंकड़ा है. इसके बाद 10 ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए गए हैं. इनमें हत्या की कोशिश, अपहरण, रिश्वतखोरी और आपराधिक धमकी से जुड़े मामले शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा 89 अपाधिक मामले तेलागंना के सीएम अनुमुला रेवंत रेड्डी पर है.
एडीआर की ओर से जारी रिपोर्ट में राजस्थान के सीएम भजनलाल की संपत्ति करीब 1 करोड़ से ज्यादा बताई गई है, लेकिन उनकी देनदारी करीब 46 लाख है. वहीं, चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, उनके खिलाफ अति गंभीर मामलों की श्रेणी में एक भी मामला दर्ज नहीं है. बल्कि गंभीर श्रेणी में सिर्फ दो मामले ही ऐसे हैं जो अभी कोर्ट में लंबित हैं. भजनलाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2023 में पहली बार चुनाव लड़ा था.
यह भी पढ़ें: अलविदा 2024 : राजस्थान की सियासत की वो तीन घटनाएं जिससे बिखरे पुराने 'महारथी', नए मुसाफिरों के हाथ आई सत्ता