Adhai din ka Jhopra: अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मंदिर होने को लेकर किए जा रहे दावों के बीच अब अजमेर दरगाह के पास स्थित ऐतिहासिक 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' मस्जिद में भी मंदिर होने का दावा किया गया है. अजमेर के डिप्टी मेयर और भाजपा नेता नीरज जैन ने अढ़ाई दिन का झोपड़ा में मंदिर होने का दावा किया है. डिप्टी मेयर ने NDTV के साथ एक बातचीत में कहा, "अढ़ाई दिन का झोपड़ा में संस्कृत कॉलेज और मंदिर होने के सबूत मिले हैं. इसे आक्रमणकारियों ने उसी तरह ध्वस्त कर दिया था, जिस तरह उन्होंने नालंदा और तक्षशिला को ध्वस्त किया था. हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता, हमारी शिक्षा पर हमला हुआ और यह (झोपड़ा) भी उनमें से एक था." नीरज जैन ने राज्य और केंद्र सरकार इस इमारत की जांच करने की मांग की है.
संस्कृत में श्लोक लिखे होने का दावा
अढ़ाई दिन का झोपड़ा अजमेर दरगाह से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से संरक्षित एक स्मारक है. नीरज जैन का दावा है कि एएसआई के पास इस स्थल पर 250 से ज्यादा मूर्तियां हैं. यहां स्वास्तिक, घंटियां और संस्कृत में श्लोक लिखे हैं. उनका दावा है कि इसका उल्लेख ऐतिहासिक किताबों में किया गया है. लेकिन, उन्होंने यहा नहीं बताया कि किस किताब में ऐसा उल्लेख किया गया है.
"हमारे आस्था के केंद्रों को तहस-नहस किया गया"
उन्होंने कहा, "हमारे आस्था के केंद्रों को तहस-नहस करने का षड्यंत्र कई सालों से चलाया गया था. हमारी संस्कृत पाठशाला भी थी. हमने पहले भी यह मांग की है कि मौजूदा धार्मिक गतिविधियों को रोका जाना चाहिए, और एएसआई को यहां के पुराने गौरव को वापस लाना सुनिश्चित करना चाहिए."
जैन धर्म गुरु भी कर चुके अढ़ाई दिन के झोपड़ा का दौरा
इससे पहले इसी साल मई में जैन मुनियों ने अढ़ाई दिन का झोपड़ा का दौरा किया था. उन्होंने इमारत का एएसआई सर्वे करवाने की मांग की थी. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी उनके साथ थे. उन्होंने कहा था कि इस इमारत में एक संस्कृत स्कूल और एक मंदिर हुआ करता था.
यह भी पढ़ें: MBBS के छात्र ने मेडिकल कॉलेज की छत से कूदकर दी जान, कॉलेज पहुंचे परिजन