
POCSO Special Court Verdict: स्पेशल पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म के दोषी जीजा को 20 साल की कठोर कारावास और 52 हजार रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई है. बुधवार को मामले में सुनवाई पूरी करते हुए स्पेशल पोक्सो कोर्ट के पीठासीन अधिकारी ने यह फैसला सुनाया है.
सरकारी वकील योगेश जोशी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के पिता ने 8 जनवरी 2023 को कुंआ थाने में जीजा के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत में पिता ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी आरोपी के साथ हुई थी, लेकिन उसका दामाद उसकी छोटी नाबालिग का अपहरण कर मेहसाणा लेकर गया, और वहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
पुलिस को दिए पीड़िता के बयान के मुताबिक आरोपी जीजा उसे पत्नी बनाने की नीयत से लेकर भागा था, जहां उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना था कि आरोपी जीजा दोनों दोनों बहनों (साली और घरवाली) को बीवी की तरह साथ रखने की बात कहता था और घर जाने का प्रयास करने पर आरोपी चाकू से उसको डराता धमकाता था.
ये भी पढ़ें-