
राजधानी जयपुर में सोमवार को एक पति द्वारा पत्नी और अपनी दो बेटियों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने घर से बरामद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी मजदूर बताया जा रहा है, जो एक फैक्टरी में काम करता है.
मामला जयपुर जिले के करधनी थाना क्षेत्र का है. करधनी के थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त अमित यादव के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय आरोपी अमित यादव ने शुक्रवार की रात को वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने कमरे में सो रही पत्नी और बड़ी बेटी की सोते समय हमलाकर उनकी हत्या कर दी.
वारदात का खुलासा तब हुआ रविवार को किराए के मकान में से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. थानाधिकारी ने बताया मकान का ताला तोड़ गया तो वहां पत्नी किरण और बड़ी बेटी प्रिया का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और महिला के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी है, जो जयपुर में करधनी थाना क्षेत्र में एक किराये के मकान में पत्नी किरण और दो बेटियों क्रमशः प्रिया और रिया के साथ रहता था. जयपुर में एक फैक्टरी में मजदूरी का काम करने वाले युवक ने घटना को अंजाम क्यों दिया, इसका खुलासा आरोपी से पूछताछ के बाद सामने आएगा.
थानाधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर आरोपी के ससुराल वाले जयपुर पहुंच गए हैं और मेडिकल बोर्ड द्वारा तीन शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-मित्र की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करना पड़ा भारी, आरोपी ने चाकू से 20 बार किए वार, किशोर की चली गई जान