विज्ञापन

टीचर के बाद RPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें आवेदन के बारे में सब कुछ

RPSC लगातार भर्तियों का ऐलान कर रहा है. हाल ही में आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती का ऐलान किया था. अब इसके बाद आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का भी ऐलान कर दिया है.

टीचर के बाद RPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जानें आवेदन के बारे में सब कुछ

RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान में लगातार नौकरी के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया जा रहा है. कार्मिक विभाग की ओर से हाल ही में करीब 15 विभागों में 90 हजार नौकरियों का ऐलान किया गया है. दूसरी ओर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) भी लगातार भर्तियों का ऐलान कर रहा है. हाल ही में आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती का ऐलान किया था. अब इसके बाद आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का भी ऐलान कर दिया है.

आरपीएससी ने जो जानकारी दी है इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है. इस भर्ती में 29 अलग-अलग विषयों के लिए भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन अगले महीने से शुरू होने वाला है.

आवेदन की तारीख

असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 12 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है. जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2025 होगी. भर्ती 30 अलग-अलग विषयों के लिए निकाली गई है, ऐसे में आयोग ने कहा है कि उम्मीदवारों को अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं. यानी एक उम्मीदवार कई विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ आयोग ने यह भी कहा है कि रिक्त पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी भी की जा सकती है. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा. 

भर्ती की आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल रखी गई है. हालांकि विभिन्न वर्गों के लिए और विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है. इसके लिए उम्मीदवार आवेदन से पहले विज्ञप्ति को ध्यान से जरूर पढ़ लें. 

विज्ञप्ति पढ़ने के लिए क्लिक करें

किस विषय के लिए कितने हैं रिक्त पद

आरपीएससी ने 30 अलग-अलग विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है. जिसमें सबसे अधिक भर्ती भूगोल, हिंदी और रसायन शाष्त्र विषय के लिए होगी. इसमें उर्दू, फासरी और नृत्य जैसे विषय के लिए भी भर्ती निकाली गई है. 

भूगोल- 60
हिंदी- 58
रसायन शास्त्र- 55
राजनीति विज्ञान 52
वनस्पति शास्त्र- 42
प्राणी शास्त्र- 38
इतिहास- 31
संस्कृत- 26
समाजशास्त्र- 24
गणित- 24
अर्थशास्त्र- 23 
अंग्रेजी- 23
एबीएसटी- 17
गृह विज्ञान- 12
भौतिक शास्त्र- 11
व्यावसायिक प्रशासन- 10
विधि- 10
चित्रकला- 8
उर्दू- 8
ईएएफएम- 8
दर्शनशास्त्र- 7
संगीत कण्ठ- 7
मनोविज्ञान- 7
लोक प्रशासन- 6
संगीत वाद्य- 4
टीडी एंड पी- 2
जीपीईएम- 1
फारसी- 1
सांख्यिकी- 1
नृत्य- 1

कैसे ऑनलाइन करें आवेदन

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की तय तारीख से आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देश को जरूर पढ़ लें. आयोग की वेबसाइट पर Apply Online का लिंग होगा उस पर क्लिक करना है. सबसे पहले One Time Registration (OTR) करना होगा. इसके लिए उम्मीदवार को नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेंड्री या समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड के विवरण के साथ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे. वहीं आवेदन के समय विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गए हैं जो 600 रुपये और 400 रुपये हैं. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Jobs: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और लास्ट डेट

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में 15 विभागों में 89838 पदों पर होने जा रही भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close