पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक एक बार फिर जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को टोंक विधानसभा के लोगों का आभार जताने टोंक पहुंच रहे हैं. पायलट दोपहर बाद टोंक के जिला कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचेंगे. टोंक विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत करने वाले पायलट की जीत इस मामले में अहम है कि क्योंकि टोंक सीट से लगातार दूसरी बार को कांग्रेस जीत नहीं कर सका है.
टोंक विधानसभा क्षेत्र में अपनी दूसरी जीत से उत्साहित पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहां के कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा, यह जीत टोंक विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं.
एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहाँ से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 3, 2023
ये जीत टोंक विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ। आपके समर्थन और सहयोग का हार्दिक आभार।
आप सबके सहयोग से टोंक में विकास की गति लगातार जारी रहेगी।
टोंक की…
सचिन पायलट ने बीजेपी प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता को 29, 000 से अधिक वोटों से हराया. हालांकि सचिन पायलट अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे. पिछले विधानसभा चुनाव में पायलट ने बीजेपी प्रत्याशी युनूस खान को 54,000 से अधिक वोटों से हराया था. इस चुनाव में टोंक विधानसभा में पायलट के पक्ष में 1,05812 वोट पड़े.
ये भी पढ़ें-वसुंधरा के गृह जिले में बीजेपी चारों सीटें हार गई, कांग्रेस ने 3 और बीएसपी ने 1 सीट जीती