विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

जीत के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज पहुंचेंगे टोंक, जिला कांग्रेस कार्यालय में लोगों से करेंगे मुलाकात

सचिन पायलट ने बीजेपी प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता को 29, 000 से अधिक वोटों से हराया. हालांकि सचिन पायलट अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे. पिछले विधानसभा चुनाव में पायलट ने बीजेपी प्रत्याशी युनूस खान को 54,000 से अधिक वोटों से हराया था. इस चुनाव में टोंक विधानसभा में पायलट के पक्ष में 1,05812 वोट पड़े.

जीत के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज पहुंचेंगे टोंक, जिला कांग्रेस कार्यालय में लोगों से करेंगे मुलाकात
सचिन पायलट (फाइल फोटो)

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक एक बार फिर जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को टोंक विधानसभा के लोगों का आभार जताने टोंक पहुंच रहे हैं. पायलट दोपहर बाद टोंक के जिला कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचेंगे. टोंक विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत करने वाले पायलट की जीत इस मामले में अहम है कि क्योंकि टोंक सीट से लगातार दूसरी बार को कांग्रेस जीत नहीं कर सका है.

टोंक विधानसभा क्षेत्र में अपनी दूसरी जीत से उत्साहित पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहां के कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा, यह जीत टोंक विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं.

टोंक की जनता के प्रति अपना आभार जताते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, आपके समर्थन और सहयोग का हार्दिक आभार. आपके सबके सहयोग से टोंक में विकास की गति लगातार जारी रहेगी. 

सचिन पायलट 29,475 वोटों से जीत दर्ज की हैं. राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद टोंक सीट पर पायलट की जीत बड़ी है. हालांकि वोटों की शुरुआती गिनती में पायलट पीछे हो गए थे. लेकिन बाद में पायलट ने बढ़त बनानी शुरू की और अंत में बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रहे. भाजपा ने पायलट के खिलाफ अजीत सिंह मेहता को उतारा था. 

सचिन पायलट ने बीजेपी प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता को 29, 000 से अधिक वोटों से हराया. हालांकि सचिन पायलट अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे. पिछले विधानसभा चुनाव में पायलट ने बीजेपी प्रत्याशी युनूस खान को 54,000 से अधिक वोटों से हराया था. इस चुनाव में टोंक विधानसभा में पायलट के पक्ष में 1,05812 वोट पड़े. 

ये भी पढ़ें-वसुंधरा के गृह जिले में बीजेपी चारों सीटें हार गई, कांग्रेस ने 3 और बीएसपी ने 1 सीट जीती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close