
Indian Shemale Conference 2025 News: राजस्थान के अजमेर जिले में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन होने जा रहा है. जिसका आयोजन 16 फरवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा. इस दस दिवसीय आयोजन में देशभर से 4,000 से 4,500 किन्नर भाग लेंगे. किन्नर समाज की गद्दीपति सलोनी बाई ने बताया कि महासम्मेलन के दौरान कई धार्मिक और पारंपरिक अनुष्ठान किए जाएंगे. इसमें हवन, पूजा, कलश यात्रा, चाक पूजा और खिचड़ी तुलाई जैसे महत्वपूर्ण आयोजन शामिल हैं. इसके अलावा अंबे माता मंदिर में छत्र चढ़ाया जाएगा और पूरे शहर में भव्य जुलूस भी निकाला जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी के लिए विशेष प्रार्थना
गद्दीपति सलोनी बाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने किन्नर समाज को सम्मान, सुरक्षा और पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं. हम उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करेंगे ताकि वे देश की तरक्की के लिए आगे भी काम करते रहें.
महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी होंगी शामिल
सलोनी बाई ने बताया कि किन्नर समाज का अपना अखाड़ा भी है. जिसमें से उनकी महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी इस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए अजमेर आने वाली हैं. उन्होंने कहा कि समाज के लोग उनके नेतृत्व में देशभर में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भाग ले रहे हैं. वे स्वयं भी उनके साथ जाने के इच्छुक हैं.
यह महासम्मेलन किन्नर समाज की संस्कृति और परंपराओं को उजागर करने के साथ-साथ समाज की एकता को भी प्रदर्शित करेगा. इस दौरान शहर में भव्य जुलूस और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा, जिससे यह सम्मेलन ऐतिहासिक और यादगार बनने की उम्मीद है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.