विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2025

8 करोड़ में बने अजमेर के सेवन वंडर्स पार्क पर चला बुलडोजर, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति भी हटाई

Rajasthan News: बुलडोजर एक्शन पर बीजेपी का कहना है कि सेवन वंडर्स गुलामी का प्रतीक है और इसे पूरी तरह तोड़ा जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने निर्माण को मंजूरी दी थी.

8 करोड़ में बने अजमेर के सेवन वंडर्स पार्क पर चला बुलडोजर, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति भी हटाई
अजमेर के सेवन वंडर्स पार्क पर चला बुलडोजर

Rajasthan News: राजस्थान में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन जारी है. अब अजमेर की आनासागर झील के किनारे बने सेवन वंडर्स पार्क पर बुलडोजर चलवा दिया गया. यह कार्रवाई एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि निर्माण भले ही सुंदर हो, लेकिन नियमों का उल्लंघन हुआ है तो तोड़ना पड़ेगा. बुलडोजर एक्शन के दौरान पार्क में लगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति भी हटा दी गई. उधर नगर निगम और विकास प्राधिकरण के बुलडोजर एक्शन पर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जिन्होंने सेवन वंडर्स के निर्माण को मंजूरी दी थी.

सुप्रीम कोर्ट और NGT के आदेश पर कार्रवाई

अजमेर विकास प्राधिकरण ने सेवन वंडर्स और गांधी स्मारक पर कार्रवाई की, जबकि नगर निगम ने आनासागर झील के पास बने फूड कोर्ट पर तोड़फोड़ की. एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों के तहत की जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बाद बुलडोजर कार्रवाई पर बीजेपी नेता और नगर निगम के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि उन्होंने ही सबसे पहले इस मामले को लेकर एनजीटी में याचिका दायर की थी, जिस पर 21 दिसंबर 2022 को फैसला आया था.

NGT ने अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत बने पार्क से झील के वेटलैंड के पारिस्थितिक संतुलन को नुकसान पहुंचने की बात कही थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि निर्माण भले ही सुंदर हो, लेकिन नियमों का उल्लंघन हुआ है तो तोड़ना पड़ेगा.

मनमाने फैसले लेने वाले अधिकारियों भरपाई की मांग

एनजीटी ने अपने फैसले में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वेटलैंड क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए, लेकिन अधिकारियों ने नियमों को दरकिनार कर निर्माण जारी रखा. इस वजह से अब 120 करोड़ रुपये के नुकसान की स्थिति पैदा हो गई है. बीजेपी नेता शेखावत ने मांग की कि इस नुकसान की भरपाई उन अधिकारियों से करवाई जाए, जिन्होंने मनमाने तरीके से फैसले लिए. 

Latest and Breaking News on NDTV

सेवन वंडर्स को बताया गुलामी का प्रतीक

शेखावत ने कहा कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के फंड का दुरुपयोग कर आनासागर झील का दायरा संकुचित कर दिया गया, जिससे बरसात के दौरान शहर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. सेवन वंडर्स गुलामी का प्रतीक है और इसे पूरी तरह तोड़ा जाना चाहिए. बीजेपी नेता का आरोप है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बिना नक्शा पास कराए निर्माण किए गए, जबकि आम नागरिक को अपने मकान या दुकान के लिए पहले अनुमति लेनी पड़ती है.

शेखावत ने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठकों में भाजपा विधायकों को भी शामिल नहीं किया जाता था और जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से फंड खर्च किया गया. भाजपा नेता ने शुरुआत से लेकर अब तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े सभी सीईओ और एसीईओ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

यह भी पढ़ें- 

जयपुर IT रेड में बड़ा खुलासा: कारोबारी ने सिर्फ 8 दिन में किया 10 करोड़ कैश का लेनदेन; 25 लाख विदेशी मुद्रा भी मिली

Rajasthan Politics: सदन में 'पाक‍िस्‍तानी' कहे जाने पर भावुक हुए MLA रफीक खान, बोले- क्या मुसलमान विधायक होना अपराध है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close