
Rafeek Khan News: राजस्थान विधानसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस के सचेतक रफीक खान को भाजपा के विधायक गोपाल शर्मा द्वारा 'पाकिस्तानी' कहे जाने के बाद सोमवार को मीडिया से बात करते हुए रफीक खान भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में स्पीकर से भी बात की है, लेकिन इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
रफीक खान ने कहा कि, ''मैं आज बहुत पीड़ित महसूस कर रहा हूं. मैंने आज विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आप ऑफलाइन (सदन के बाहर) के मुद्दों पर चर्चा करते हो, लेकिन इस मुद्दे पर भी बात होनी चाहिए, जयपुर के विधायक ने जिस तरह से मेरे व्यक्तित्व का चीर हरण किया, दो साल पहले मेरे वालिद गुज़र गए, लेकिन मैं खुश हूं, क्योंकि आज वो ज़िंदा होते तो उन्हें यह देख कर बहुत दुःख होता, इतनी गालियां मुझे पड़तीं, तो शायद वो बर्दाश्त नहीं कर पाते''
'मुझे दो रात से नींद नहीं आई'
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे दो रात से नींद नहीं आई है. तकलीफ में हूं, क्या मुसलमान विधायक होना अपराध है ? और अगर मुसलमान विधायक होना अपराध है, और इसी तरह भाषा की दरिद्रता रही, तो मैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों से कहना चाहता हूं, एक क़ानून लाया जाए और यह तय कर दिया जाए कि आज से इस विधानसभा में कोई मुस्लिम विधायक चुन कर नहीं आएगा.''
सचिन पायलट बोले- कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ''विधानसभा में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस के सचेतक रफीक खान जी के लिए आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.''
सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन भाजपा अपनी विफलताओं को लेकर इतनी डरी हुई है कि कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश कर रही है. भाजपा के विधायक ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है. कांग्रेस पार्टी जनता के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी.
यह भी पढ़ें - नागौर में बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की हुई मौत; कई घायल