
Ajmer Central Jail Suicide Case: अजमेर की सेंट्रल जेल में बुधवार को एक विचाराधीन बंदी ने तौलिया से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 29 वर्षीय छीतर काठात के रूप में हुई है, जो मसूदा थाना क्षेत्र के उतमी बाडिया झौपड़िया का निवासी था. वह 17 मार्च 2025 से पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में न्यायिक अभिरक्षा में था.
खिड़की पर तौलिया बांधकर की आत्महत्या
सूत्रों के अनुसार बंदी छीतर ने जेल के वार्ड संख्या 4 में खिड़की पर तौलिया बांधकर आत्महत्या कर ली. ड्यूटी पर तैनात प्रहरी ने उसे तुरंत फंदे से उतारा और जेल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधीक्षक आर. अंतेश्वर मौके पर पहुंचे और सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचित किया गया.
आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
छीतर काठात को FIR संख्या 236/2023 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 363, 344, 366, 376(2)(n) और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है. बंदी के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. जेल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है और मामले की गहन जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी पर प्रशासन अलर्ट, स्कूलों में प्रार्थना के लिए जारी हुई गाइडलाइन; ऊर्जा और जलदाय विभाग को भी निर्देश