
Ajmer: अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Ajmer Dargah) के एक गेस्ट हाउस का वीडियो वायरल हो गया है जिसे लेकर हंगामे के बाद दरगाह कमेटी इसकी जांच कर रही है. यह वीडियो दरगाह की ओर से संचालित गरीब नवाज गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है. इसमें गेस्ट हाउस के पब्लिक टॉयलेट में एक लड़का और लड़की नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस टॉयलेट का दरवाजा भीतर से बंद था. जब दरवाजा खुलवाया गया तो वहां लड़का और लड़की मिले जिसके बाद हंगामा मच गया. इस पूरी घटना का वीडियो दरगाह कमेटी के कर्मचारियों ने ही रिकॉर्ड किया और इसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) भी कर दिया.
कर्मचारियों ने पूछा सवाल तो लड़की बोली- मेरा भाई है
वीडियो में पहले एक लड़का सार्वजनिक टॉयलेट से बाहर आता हुआ नजर आ रहा है और कुछ समय बाद एक लड़की भी बाहर आती है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे कर्मचारियों से बचने के लिए लड़की ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की. जब कर्मचारियों ने उनसे पूछताछ की तो लड़की ने दावा किया कि लड़का उसका भाई है.
दरगाह कमेटी कर रही है जांच
इस घटना के बाद दरगाह कमेटी ने तुरंत सार्वजनिक शौचालय के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. कमेटी प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रहा है. उसने कहा है कि इस जांच के पूरे होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस मंदिर से नारकोटिक्स विभाग ने ज़ब्त की 58 किलो अफीम, RTI कार्यकर्ता ने की थी शिकायत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.