विज्ञापन

Rajasthan: अजमेर में डॉक्टर्स ने की 8 फीट लंबे ब्लैक कोबरा की सर्जरी, लगे 20 टांके

Rajasthan: अजमेर के माखुपुरा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें डॉक्टरों ने एक घायल सांप की सफल सर्जरी की है.

Rajasthan: अजमेर में डॉक्टर्स ने की 8 फीट लंबे ब्लैक कोबरा की सर्जरी, लगे 20 टांके
प्रतीकात्मक तस्वीर

Black cobra News: राजस्थान के अजमेर के माखुपुरा गांव में एक अनोखी घटना देखने को मिली. जहां डॉक्टरों ने 8 फीट लंबे काले कोबरा की सफल सर्जरी की है. आमतौर पर लोग जहरीले सांपों से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन मानवता की इस मिसाल की अब हर तरफ तारीफ हो रही है.

सांप को बचाकर चिकित्सालय पहुंचाया

घटना जिले के माखुपुरा गांव की है जहां सांप पकड़ने वाले नरेश कुमार ने घायल सांप को बचाकर उसकी जान बचाई. उसे तुरंत जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचाया. जहां शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय में सांप चिकित्सक डॉ. मयंक ने घायल कोबरा की सफल सर्जरी की.

टांके लगाती डॉक्टर्स की टीम

टांके लगाती डॉक्टर्स की टीम
Photo Credit: NDTV

जख्मी सांप के लगाए 20 टांके 

सांप को शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया, जहां सांप के शरीर पर गंभीर चोटें थीं और उसके कटे हुए अंगों को जोड़ने के लिए डॉक्टर ने पूरे कटे हुए हिस्से को साफ किया. जिसके बाद करीब 20 टांके लगाए गए. यह प्रक्रिया काफी जोखिम भरी थी, लेकिन डॉक्टर मयंक और उनकी टीम ने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया.

सांप खुद डरते हैं इंसान से. 

स्नेक कैचर नरेश कुमार ने बताया कि मानसून के मौसम में विभिन्न प्रजातियों के जहरीले सांप अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं. ऐसे में वे उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगलों या नाग पहाड़ियों में छोड़ देते हैं. इस ब्लैक कोबरा का भी इलाज के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. 

यह भी पढ़ें: Vegetable price Hike: महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट, बैंगन 100 रुपये पार तो टमाटर के दाम लोगों के चेहरे कर रहे लाल

यह भी पढ़ें: फर्जी SI बनकर पुलिस अकादमी में 2 साल तक ट्रेनिंग लेने वाली मोना गिरफ्तार, कमरे से मिले थे 7 लाख रुपये

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close