
Kota News: राजसथान में मानसून ने दस्तक दे दी है, और इसके साथ ही रसोई का बजट भी बुरी तरह हिल गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम आदमी की थाली से पौष्टिक सब्जियां गायब होती जा रही हैं. जो सब्जी कुछ दिन पहले आसानी से खरीदी जा सकती थी, अब उसे खरीदने के लिए दो बार सोचना पड़ रहा है.
बैंगन 120 प्रति किलो तो टमाटर 80 के पार जा पहुंचा
सब्जी मंडी में इन दिनों ग्राहकों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है. जहां कुछ समय पहले बैंगन ₹40 प्रति किलो में मिल रहा था, वहीं अब यह 120 प्रति किलो तक पहुंच गया है. टमाटर, जो हर रसोई की जान है, अब ₹80 प्रति किलो के भाव बिक रहा है. भिंडी भी पीछे नहीं है, इसके दाम ₹120 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. लौकी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च और धनिया जैसी रोजमर्रा की सब्जियां भी अब महंगी हो गई हैं, जिसने घर के बजट को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है.
सब्जियों के नाम | ताजा रेट लिस्ट |
गोबी | 120 प्रति किलो |
टमाटर | 80 प्रति किलो |
लौकी | 80 प्रति किलो |
टिंडे | 120 प्रति किलो |
फली | 120 प्रति किलो |
बेगन | 120 प्रति किलो |
हरा धनिया | 120 प्रति किलो |
भिंडी | 120 प्रति किलो |
पत्ता गोबी | 120 प्रति किलो |
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लगातार बारिश के कारण फसलें खराब हो रही हैं और मंडियों तक सब्जियों की आवक कम हो गई है, जिससे दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं, आम जनता का कहना है कि महंगाई की इस मार से उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. सब्जी की थैली का वजन लगातार कम होता जा रहा है, और अब लोग सिर्फ जरूरत भर की सब्जियां ही खरीद पा रहे हैं.
आम सस्ता हो गया है, लेकिन सब्जियां महंगी
यह स्थिति तब है जब आम सस्ता हो गया है, लेकिन सब्जियां महंगी बनी हुई हैं, जिसने लोगों की जेब पर दोहरा बोझ डाल दिया है. कोटा से हमारी यह रिपोर्ट यही दर्शाती है कि कैसे मानसून की मार ने आमजन के रसोई बजट को बुरी तरह प्रभावित किया है.
यह भी पढ़ें: अजमेर के JLN अस्पताल में मरीजों को लंबी कतारों में खड़े होने से मिली राहत, अब एक स्कैन पर मिलेगा इलाज का टोकन