विज्ञापन

Rajasthan: अजमेर के कांच के मंदिर में चोरी, मां वैष्णो देवी के चांदी के छत्र ले उड़े चोर

मंदिर के पुजारी चंद्रेश चंद्र जोशी ने बताया कि रोज की तरह उस दिन भी आरती और सफाई के बाद मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था.

Rajasthan: अजमेर के कांच के मंदिर में चोरी, मां वैष्णो देवी के चांदी के छत्र ले उड़े चोर
अजमेर के प्रसिद्ध कांच के मंदिर में चोरी

Theft in Temple: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में अजय नगर के प्रसिद्ध कांच के मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात ने लोगों को झकझोर दिया है. 29 जून की शाम 7:20 से 7:30 के बीच दो अज्ञात चोरों ने मंदिर में सेंध लगाकर मां वैष्णो देवी के मंदिर से कीमती चांदी के छत्र चुरा लिए. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसमें संदिग्ध चोर मंदिर के अंदर घूमते दिखाई दे रहे हैं.

मंदिर की सुरक्षा पर उठे सवाल

मंदिर के पुजारी चंद्रेश चंद्र जोशी ने बताया कि रोज की तरह उस दिन भी आरती और सफाई के बाद मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था. लेकिन 3 जुलाई की सुबह जब मंदिर खोला गया तो मां वैष्णो देवी के शीश पर लगे चांदी के छत्र गायब मिले. पुजारी ने तुरंत स्थानीय पार्षद मोहन लालवानी के साथ मिलकर रामगंज थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चोर दीवार फांदकर मंदिर में घुसे और चोरी करने के बाद उसी रास्ते से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों में गुस्सा, पुलिस पर कार्रवाई का दबाव

इस घटना से स्थानीय लोग गुस्से में हैं और मांग कर रहे हैं कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए. चांदी के छत्रों की चोरी न केवल आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना है बल्कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है. रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

आस्था और सुरक्षा की चिंता

यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग चाहते हैं कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी वारदात न हो. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी का माल बरामद होगा.

ये भी पढ़ें- नदी के तेज बहाव में बह गई इको गाड़ी, पुलिसकर्मी और युवक ने कूदकर बचाई जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close