
Ajmer News: अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में स्थित एक गणेश प्रतिमा को शातिर चोरों ने निशाना बनाया. प्रतिमा के गले में पड़े दो चांदी हार और कानों के कुंडल अज्ञात बदमाश चुरा ले गया. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक पहले गणेश जी की प्रतिमा के पास आया और बड़ी चालाकी से गले से एक हार उतार लिया.
इसके बाद उसने कानों में लगे कुंडल भी निकाल लिए और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं सूचना पर गंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
खेतसिंह हत्याकांड: बेनीवाल ने भाजपा नेताओं पर लगाया हिंसा भड़काने का आरोप, पुलिस वाहन पर चढ़े BJP नेता