
Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल दुरुस्त करवाने के निर्देश दिये है. उन्होंने अधिकारियों को मौसम को देखते हुए फ़िल्ड में ऐक्टिव रहने और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को उदयपुर जोन की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा कर रही थीं.
उन्होंने अधिकारियों फ़िल्ड विजिट करने और विकली रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा की डीएलपी अवधि की सड़कों की मरम्मत शीघ्र करवाएं, यदि कोई संवेदक धीमी गति से काम कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए. उन्होंने बजट 2024-25 की घोषणाओं के कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाने व बजट 2025-26 की घोषणाओं की तत्काल निविदा प्रक्रिया पूरी करवाकर काम चालू करवाने के निर्देश दिये है.
हर सप्ताह ज़ोनवार समीक्षा बैठक आयोजित जा रही है
उन्होंने उदयपुर जोन के अन्तर्गत शामिल उदयपुर, चित्तौड़, राजसमंद और सलूंबर जिलों की सड़कों व भवनों की प्रगति की समीक्षा की. गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में पीडब्ल्यूडी के कार्यों की प्रगति के लिये हर सप्ताह ज़ोनवार समीक्षा बैठक आयोजित जा रही है.
कई विभागों के अधिकारी शामिल
इस दौरान उपमुख्यंमत्री ने उदयपुर जोन में चल रही एनएचएआई, एनएच, आरएसआरडीसी, राजस्थान स्टेट हाईवे आथोरिटी, पेचेबल व नॉन पेचेबल तथा मिसिंगलिंक सहित विभिन्न श्रेणी की सड़कों एवं भवनों की समीक्षा की. इस दौरान एसीएस पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, पीडब्ल्यूडी शासन सचिव डी आर मेघवाल, मुख्य अभियंता टी.सी गुप्ता सहित मुख्यालय एवं संबंधित जिलों के अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- खेतसिंह हत्याकांड: बेनीवाल ने भाजपा नेताओं पर लगाया हिंसा भड़काने का आरोप, पुलिस वाहन पर चढ़े BJP नेता