JLN hospital News: राजस्थान के अजमेर के जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में एक मरीज ने हंगामा कर दिया. हॉस्पिटल की न्यू मेडिसिन बिल्डिंग में भर्ती एक युवक के तारों पर चढ़ने की घटना सामने आई, जिससे हॉस्पिटल के अंदरूनी सुरक्षा सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. गार्ड के जरिए सूचना मिलने के बाद स्टाफ और डॉक्टर मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे बाद मरीज को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इस वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
लिफ्ट के पास बिजली के तारों पर चढ़ा मरीज
जानकारी के मुताबिक, मरीज की पहचान जम्मू-कश्मीर के रहने वाले गुलाम अहमद (24) के तौर पर हुई. उसे 1 जनवरी को एक अनजान ऑटो ड्राइवर ने JLN हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे न्यू मेडिसिन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने वार्ड में रखा.2 जनवरी को बाथरूम जाने की बात कहकर वह वार्ड से निकला और पिछले गेट से पार्किंग में पहुंच गया. वहां से वह लिफ्ट के पास बिजली के तारों पर चढ़ गया.

युवक गुलाम अहमद
Photo Credit: NDTV
युवक की मानसिक हालत सामान्य नहीं
इस बारे में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि युवक की मानसिक हालत सामान्य नहीं लग रही थी, लेकिन इसके बावजूद उसकी निगरानी में चूक कैसे हुई, यह जांच का विषय है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने पूरी घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
NEET की तैयारी कर रहा युवक
अस्पताल से सूचना मिलने पर रविवार को जम्मू-कश्मीर से परिजन अजमेर पहुंचे और युवक को अपने साथ वापस ले गए. 28 दिसंबर को वह अपने दोस्तों के साथ अजमेर दरगाह पर उर्स में जियारत करने के लिए आया था. उसके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं. युवक के भाई जाहिद के मुताबिक, गुलाम अहमद NEET की तैयारी कर रहा था. उसने परिवार को सिर्फ इतना बताया है कि किसी ने उसे किडनैप कर लिया है. घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है, लेकिन युवक के बयान और हालात के बीच अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें; कमीशन के खेल में फंसे तीनों विधायकों को आज देने होंगे बेगुनाही के सबूत, वरना होगा एक्शन!