Fire breaks out in Ajmer warehouse: अजमेर में बुधवार (13 नवंबर) रात करीब 11 बजे बड़ा अग्निकांड हो गया. शहर में दो गोदामों में अचानक आग लग गई. यह आग इतनी भीषण की कि 3 घंटे बाद काबू पाया जा सका. गोदाम में पुरानी बस की सीटें, स्क्रैप और कबाड़ का सामान भरा हुआ था, जिससे आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आसपास के इलाके में धुएं के गुबार और आग की लपटों से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने देर रात 2 बजे आग बुझाई.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगाए कई चक्कर
दरअसल, एक गोदाम में आग लगी और आग की लपटों ने बगल के ही दूसरे गोदाम को भी चपेट में ले लिया. वहां भी आग फैल गई और दोनों गोदाम जलने लगे. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
एक के बाद एक कुल 7 गाड़ियों ने 2-2 चक्कर लगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालात इतने भयावह थे कि आसपास के लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा. दमकलकर्मियों ने पूरी रात जुटकर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया.
लाखों का नुकसान, क्षेत्र में मचा हड़कंप
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. गोदाम मालिक वीरेंद्र जैन ने बताया कि सभी कर्मचारी रात 9 बजे काम खत्म कर गोदाम बंद करके जा चुके थे. घटना में गोदाम में रखा सारा स्क्रैप और पुरानी बस की सीटें जलकर राख हो गईं. वहीं, इस गोदाम से लगे दूसरे गोदाम में भी काफी नुकसान हुआ है. दोनों गोदामों में लाखों रुपए का माल खाक हो गया.
यह भी पढ़ेंः ज्वेलर के घर महिला ने की लाखों की लूट, पीड़ित ने घर बुलाया तो नशीला नाश्ता खिलाकर किया बेहोश