Rajasthan News: अजमेर में किशनगढ़ के नसीराबाद हाईवे पर रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चलती कार में अचानक आग लग गई. महज कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. गनीमत रही कि कार चला रहा युवक सतर्कता दिखाते हुए समय रहते कार से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई.
कार सर्विस कराकर निकला था युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र के सरगांव इलाके में युवक अपनी कार से लौट रहा था. बताया जा रहा है कि वह कुछ ही देर पहले कार की सर्विस कराकर निकला था. हाईवे पर पहुंचते ही कार के बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें निकलने लगीं.
आग लगते ही हाईवे पर मौजूद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. लोगों ने अपने वाहन सड़क किनारे रोक दिए. कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यदि समय पर आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. किशनगढ़ शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढे़ं-