विज्ञापन

Rajasthan: सट्टा खेलने वालों में नहीं है पुलिस-प्रशासन का खौफ, गिरफ्तारी के बाद भी हंसते नजर आए

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इनके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है और इनके साथ कितने और लोग जुड़े हुए हैं.

Rajasthan: सट्टा खेलने वालों में नहीं है पुलिस-प्रशासन का खौफ, गिरफ्तारी के बाद भी हंसते नजर आए
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan News: अजमेर में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण सोमवार को सामने आया, जब सिविल लाइन थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पीछे सट्टे की खाईवाली (जिनके जरिए सट्टा खेलते हैं सटोरी) करते दो युवकों को गिरफ्तार किया. चौंकाने वाली बात यह रही कि गिरफ्तारी के बाद भी दोनों आरोपियों के चेहरे पर मुस्कान थी, जैसे उन्हें पुलिस की कार्रवाई का कोई डर ही नहीं हो.

थाना सिविल लाइन के हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पीछे और रेलवे भर्ती बोर्ड के सामने खुलेआम सट्टे की खाईवाली हो रही है. इस पर टीम ने दबिश दी और मौके से पवन और लेखराज नामक दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने इनके पास से 1800 नकद, सट्टे की पर्चियां, हिसाब-किताब की डायरी और अन्य सामग्री बरामद की है. आरोपी 'कल्याण' और 'बॉम्बे' जैसे नामों पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे.

गिरफ्तार होने के बाद भी हंसते रहे खाईवाल

गिरफ्तारी के बाद भी दोनों आरोपी बेफिक्र नजर आए. ना कोई पछतावा, ना कोई घबराहट – मानो उन्हें पहले से ही मालूम हो कि ऐसी कार्रवाई का अंजाम क्या होता है और कितनी देर में वे बाहर आ जाएंगे.

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इनके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है और इनके साथ कितने और लोग जुड़े हुए हैं. सट्टे के इस गोरखधंधे पर पूरी तरह से लगाम कसना अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: महिलाओं की कब्र से चोरी हो रही कफन, सीसीटीवी में कैद वारदात से हुआ अजीब खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close