Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर जिले के बांदनवाड़ा इलाके में रविवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना ने सबको हिला दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाई नदी की पुलिया के पास जयपुर से भीलवाड़ा जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया.
इस भीषण हादसे में ट्रक चलाने वाला जसविंद्र सिंह नाम का व्यक्ति मौके पर ही मर गया. वह मुख्तियार सिंह का बेटा था और पंजाब के जालंधर शहर में रहता था. साथ में सवार खलासी बंसल सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया. वह तारा सिंह का बेटा है. आसपास के लोग दौड़कर आए और फौरन पुलिस को खबर की.
हाइवे पर अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की खबर फैलते ही पूरा हाइवे पर हड़कंप मच गया. कुछ देर के लिए यातायात रुक सा गया और जाम जैसी स्थिति बन गई. बांदनवाड़ा चौकी के प्रभारी गिरधर सिंह अपनी टीम लेकर तुरंत घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने हाइवे पेट्रोलिंग यूनिट के साथ मिलकर पलटे ट्रक को सड़क से हटवाया. इससे ट्रैफिक फिर से सुचारू रूप से चलने लगा. पुलिस की तेजी से हालात काबू में आ गए और लोगों ने राहत की सांस ली.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने घायल बंसल सिंह को हाइवे एंबुलेंस से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले चालक जसविंद्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए उसी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. बांदनवाड़ा पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी. अब जांच चल रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ. शुरुआती पड़ताल से लगता है कि ट्रक की स्पीड बहुत तेज थी जिसकी वजह से चालक ने संतुलन खो दिया.
यह भी पढ़ें- Anta Election: 'बड़बोली भाषा बोलने वालों को जनता नकार देगी' नरेश मीणा पर बोले मंत्री हीरा लाल नागर