Rajasthan News: टोंक जिला मुख्यालय पर राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के 150 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर में रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई और रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत टोंक प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर और जिला कलेक्टर द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई.
नरेश मीणा की भाषा पर जनता जवाब देगी
ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने इस अवसर पर कहा कि वन्दे मातरम राष्ट्र के सम्मान और अभिमान का वह गीत है जिसने आजादी की लड़ाई में प्रेरणा का काम किया. इसे सुनकर अनेक युवाओं ने हँसते-हँसते सूली को गले लगाया. उन्होंने कहा कि नरेश मीणा की भाषा पर जनता जवाब देगी और बड़बोले भाषा बोलने वालों को नकार देगी. नागर ने विश्वास जताया कि भाजपा अंता उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की अपनी मर्यादाएँ होती हैं और उन्हीं के दायरे में रहकर बात की जानी चाहिए.
शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई
जिला कलेक्ट्रेट से लेकर कृषि ऑडिटोरियम तक हाथों में तिरंगा लिए छात्र-छात्राओं, कलेक्टर, एसपी और अधिकारियों ने वन्दे मातरम के जयकारे लगाए. शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में देशभक्ति का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आज पूरे देशभर में हर्ष और उत्साह का माहौल है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी, कोटा स्टेशन पर गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल और गुंजल के समर्थक