
Diwali 2023: दंशभर में आज दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरह लोग मिठाईयां बांटते हुए खुशियां मना रहे हैं. लेकिन राजस्थान के एक जिला ऐसा भी है जहां बीते 4 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. जी हां, हम अजमेर उत्तर विधानसभा की बात कर रहे हैं, जहां हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार पर पानी की किल्लत के चलते लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
बीजेपी नेता ने कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी
आलम ये है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी को अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी तक करनी पड़ी, लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका. देवनानी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, 'जलदाय विभाग की ओर से दिवाली के पर्व पर पानी की नियमित सप्लाई नहीं की जा रही है. शनिवार और रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में चार दिन बाद भी पानी नहीं आया.'
राजस्थान सरकार और प्रशासन द्वारा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में दीपावली के पावन पर्व पर भी पेयजल सप्लाई 72 से 96 घंटे में होने के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। pic.twitter.com/3SRJMa4d59
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) November 12, 2023
अधिकारी नहीं बता पा रहे कोई वजह
उन्होंने बताया कि, 'शहर के कोटडा, प्रगति नगर, महाराणा प्रताप नगर, कोटडा डी ब्लॉक सहित केसरगंज इलाकों में दीपावली के त्योहार के दिन भी पानी की सप्लाई नहीं हुई. 96 घंटे बाद भी पानी की सप्लाई नहीं होने से स्थानीय भाजपाई कार्यकर्ता पदाधिकारी और प्रत्याशी ने जलधारा कार्यालय में फोन करके पानी की सप्लाई को लेकर जानकारी मांगी, मगर जलदाय विभाग में कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया.'
'त्योहार मनाएं या पानी का इंतजाम करें'
देवनानी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. जब उर्स, हाईदोष और ईद का त्यौहार होता है तब जलदाय विभाग इन सभी इलाकों में 24 घंटे पानी की सप्लाई करता है. आज हिंदुओं का सबसे बड़ा दीपावली का त्योहार है, ऐसे में लोग त्योहार पर पीने के पानी का इंतजाम करेंगे या पीने के पानी की व्यवस्था में जुटेंगे.