विज्ञापन

स्वतंत्रता दिवस से पहले राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर अलर्ट जारी, BSF 24 घंटे रखेगी निगरानी

राजस्थान में भारत-पाकित्सान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सोमवार को ‘ऑपरेशन अलर्ट' शुरू किया.

स्वतंत्रता दिवस से पहले राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर अलर्ट जारी, BSF 24 घंटे रखेगी निगरानी

Independence Day Alert: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरे देश में जोर शोर से चल रही है. राजस्थान में भी इसकी तैयारियां चल रही है. हालांकि स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी जगहों पर अलर्ट किया गया है. खासकर भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की एक लंबी सीमा लगती है. ऐसे में प्रदेश के सीमा इलाकों में सभी लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भी विशेष अभियान शुरू किया है.

राजस्थान में भारत-पाकित्सान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सोमवार को ‘ऑपरेशन अलर्ट' शुरू किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एक सप्ताह चलेगा अभियान

बीएसएफ की ओर से बताया गया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सुरक्षा को मजबूत करना और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को रोकना है. बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह ऑपरेशन 11 अगस्त से शुरू हुआ और 17 अगस्त तक जारी रहेगा.

उन्होंने कहा, “बीएसएफ हालांकि पूरे साल सतर्क रहती है लेकिन इस दौरान निगरानी और कड़ी कर दी जाती है.” इस अभ्यास के तहत अधिकारियों सहित बीएसएफ के सभी जवान सीमा पर तैनात रहेंगे.

24 घंटे होगी निगरानी

राठौड़ ने बताया कि बल किसी भी सूचना पर कार्रवाई करने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ भी मिलकर काम करेगा. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विशेष उपायों में सीमा पर चौबीसों घंटे निगरानी, गश्त बढ़ाना, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती, घुसपैठ की कोशिशों का पता लगाने और उन्हें नाकाम करने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल शामिल है.

यह भी पढ़ेंः 5 साल में ऊंटों की BSF में होती है भर्ती, 16 साल में हो जाते हैं र‍िटायर; बर्थ सर्टिफ‍िकेट के ब‍िना ऐसे परखी जाती है उम्र

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close