Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर में मंगलवार देर रात एक चौंकाने वाली वारदात हुई. उद्योग नगर थाना क्षेत्र के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में भर्ती 28 साल के युवक ने जान दे दी. डोली रामगढ़ का रहने वाला विजय कुमार अपनी बीमारी के चलते अस्पताल पहुंचा था लेकिन रात साढ़े बारह बजे उसने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सबको स्तब्ध कर दिया.
अचानक बिगड़ी तबीयत और खौफनाक कदम
विजय को दिनभर उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायत थी. परिजन उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल ले आए. डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुरू किया लेकिन रात में विजय अचानक पांचवीं मंजिल पर पहुंच गया. वहां से कूदकर उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. गिरते ही अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. आसपास के मरीज और स्टाफ दौड़कर आए.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायल विजय को फौरन इमरजेंसी में ले जाया गया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन सिर और शरीर पर गहरी चोटें लगने से वह बच नहीं सका. उपचार के कुछ देर बाद ही उसने आखिरी सांस ली. यह देखकर परिजन सदमे में आ गए.
परिवार का दर्द और निजी परेशानियां
विजय का भाई अजय कुमार रोते हुए बताया कि भाई पूरे दिन परेशान था. निजी जिंदगी की मुश्किलें उसे खाए जा रही थीं. किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा. विजय पीछे अपनी 8 महीने की नन्ही बेटी पत्नी मां-बाप और पूरा परिवार छोड़ गया. अब घर में मातम पसरा है.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया. आत्महत्या की वजह जानने के लिए गहराई से छानबीन चल रही है, क्या कोई और राज है यह पता लगाया जा रहा है. इस घटना से मरीजों की मानसिक हालत पर ध्यान देने की जरूरत फिर सामने आई है. साथ ही अलवर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ऊंट तस्करी के आरोपी की जमकर की पिटाई, नंगा कर गालों पर मारे थप्पड़; कान पकड़वाकर मंगवाई माफी