
Ambedkar Jayanti: देश आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है. इस साल बाबासाहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दिन देशभर के सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों में बाबासाहेब को श्रद्धांजलि दी जाती है और देश के लिए उनके योगदान को याद किया जाता है. अंबेडकर जयंती पर प्रदेश के हर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर तमाम नेताओं ने बाबासाहेब को उनकी जयंती पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीएम भजनलाल शर्मा ने बाबासाहेब के आदर्शों को किया याद
अंबेडकर जयंती के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि उनके आदर्श और सिद्धांत हमें विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे.
आज मुख्यमंत्री निवास पर संविधान शिल्पी 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 14, 2025
विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए उनके आदर्श और सिद्धांत हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।#AmbedkarJayanti2025 pic.twitter.com/nLfSFHTv9L
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में श्रद्धांजलि दी
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जोधपुर पहुंचकर शहर के नागोरी गेट चौराहे पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संविधान की शक्ति के आधार पर निरंतर प्रगति करते हुए भारत को इस मुकाम तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करने वाले भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की आज जयंती है. देश इस अवसर पर उन्हें सादर नमन करता है.
“पूज्य बाबा साहेब ने भारतीयों के बीच समानता की एक ऐसी मशाल प्रज्ज्वलित की है, जिसका उजाला युगयुगीन है।”
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 14, 2025
पूज्य डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर जी की की नागौरी गेट सर्किल, जोधपुर में स्थापित प्रतिमा पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़, राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत के साथ… pic.twitter.com/OeSMrrtV7m
बीकानेर में दलित संगठनों ने निकाली भव्य रैली
बीकानेर के नोखा में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर दलित संगठनों द्वारा अंबेडकर सर्किल से एक भव्य रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस अंबेडकर सर्किल पर संपन्न हुई. रैली में बड़ी संख्या में बच्चे, लड़कियां, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. हाथों में बाबा साहब के पोस्टर और जय भीम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा.
भारतीय संविधान के रचयिता,गरीबों के मसीहा,देश को नई दिशा देने वाले,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन एवं समस्त देशवासियों को अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।#AmbedkarJayanti2025 @INCIndia @INCRajasthan pic.twitter.com/9Wki9tDdfB
— Harish Chandra Meena (@HC_meenaMP) April 14, 2025
टोंक में सांसद हरीश मीणा ने दी श्रद्धांजलि
सांसद हरीश मीणा ने टोंक में अंबेडकर जयंती रैली में भाग लिया. यह रैली शहर की बैरवा धर्मशाला से मुख्य बाजार होते हुए निकाली गई. जिसके बाद उन्होंने बाबासाहेब की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अंबेडकर जयंती पर अलवर में गर्ल्स हॉस्टल को दी सौगात
अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. इसके अलावा उन्होंने शहर के खुदनपुरी स्थित अंबेडकर बालिका छात्रावास को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की और अंबेडकर छात्रावास में स्थित लाइब्रेरी को ई-लाइब्रेरी में बदलने की घोषणा की. इसके बाद उन्होंने अंबेडकर सर्किल स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस मुख्यालय में मनाई बाबासाहेब अंबेडकर जयंती
जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बाबासाहेब अंबेडकर जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान पर चर्चा की गई.
भरतपुर में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि
भरतपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, श्याम सुंदर गौड़, हंसिका सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला जाटव महासभा कमेटी ने गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम का स्वागत कर सम्मान किया.
यह भी पढ़ें: अंबेडकर जयंती पर राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में होगा कार्यक्रम, CM भजनलाल शर्मा देंगे कई सौगात
वीडियो देखें