विज्ञापन

Rajasthan: सबसे अध‍िक अमेर‍िकी टूर‍िस्‍ट पहुंचे उदयपुर, फ्रांस को पीछे छोड़ा 

Rajasthan:  झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां की सुंदरता को निहारते हैं. खास बात यह है कि डोमेस्टिक टूरिस्ट के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी उदयपुर को काफी पसंद कर रहे हैं. 

Rajasthan: सबसे अध‍िक अमेर‍िकी टूर‍िस्‍ट पहुंचे उदयपुर, फ्रांस को पीछे छोड़ा 

Rajasthan:  हर साल उदयपुर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बड़ी बात यह है कि अब उदयपुर शहर अमेरिकियों को काफी पसंद आ रहा है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों से ये बात सामने आई है. 2024 में यहां पर 26 हजार से ज्यादा अमेरिकी टूरिस्ट आए. जबकि, सबसे ज्यादा उदयपुर में टूरिस्ट एक अन्य कंट्री के आते थे. लेकिन, अन्य देशों को पछाड़ते हुए अमेरिकी टूरिस्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया है. 

पिछले साल से ढाई हजार टूरिस्ट ज्यादा

पर्यटन विभाग के आंकड़ों की तरफ जाएं तो उदयपुर में इस साल 1.55 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 26 हजार 9 सौ 36 अमेरिकी टूरिस्ट हैं. इसके बाद ब्रिटेन के 17 हजार से ज्यादा और फिर फ्रांस से 16 हजार 800 पर्यटक पहुंचे. उदयपुर में यह ट्रेंड चला आया है कि यहां फ्रांस से हर साल सबसे ज्यादा टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, लेकिन पिछले 3 से 4 साल से अमेरिकी टूरिस्ट सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं. पूरे विदेशी टूरिस्ट के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल से करीब ढाई हजार विदेशी पर्यटक उदयपुर में ज्यादा पहुंचे हैं. पिछले साल यानी 2023 में 24574 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे.

इतिहास के कारण ज्यादा पसंदीदा बना उदयपुर

सवाल खड़ा होता है कि आखिर अमेरिकी पर्यटक उदयपुर को ज्यादा पसंद क्यों कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण बताते हुए पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने कहा कि कोरोना के समय उदयपुर में बड़ी संख्या में अमेरिकी टूरिस्ट आए थे. जब आवागमन बंद था, तो उन्हें यहीं ठहराया गया और और प्रशासन की तरफ से बेहतर सुव‍िधा मुहैया कराई गई थी. तब से ही हॉस्पिटैलिटी अच्छी होने के कारण उदयपुर से जुड़ा पॉजिटिव मैसेज गया. साथ ही अमेरिकियों को मेवाड़ और राजस्थान के ऐतिहासिक स्थल देखना और इतिहास को जानना बेहद पसंद है.

यह भी पढ़ें: "सचिन पायलट के खिलाफ गहलोत ने किया था बड़ा षड्यंत्र", लोकेश शर्मा के इस बयान से गरमाई सियासत!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close