Rajasthan News: राजस्थान में बिजली संकट (Power Crisis) के बीच सोमवार देर रात दौसा (Dausa) जिले में स्थित पावर सब स्टेशन में भीषण गर्मी के कारण आग (Fire in Power Sub Station) लग गई. इस वजह से दौसा लोकल, नांगल राजावतान और 132 तुंगा की सप्लाई कुछ समय तक बाधित रही. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और वापस बिजली की सप्लाई शुरू हो गई.
दौसा स्थित पावर सब स्टेशन में लगी भीषण आग#Rajasthan #Dausa #fire pic.twitter.com/XqPFHBdFkN
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 28, 2024
रात में ही चालू हो गई लाइन
जानकारी के मुताबिक, सब पावर स्टेशन में आग सोमवार रात लगभग 10:45 बजे लगी, जिसके बाद आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई और चारो तरफ अंधेरा छा गया. अचानक बिजली जाते ही लोग जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के दौसा ऑफिस पर फोन करने लगे और बिजली कटने का कारण पूछने लगे. तब दौसा के एक्स ईएन जेवीवीएनएल राम रूप मीणा ने बताया कि तुंगा जीएसएस की सिटी में ब्लास्ट होने के कारण बिजली सप्लाई पर असर हुआ. हालांकि कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात में ही बिजली सप्लाई को रिस्टोर करके वापस शुरू कर दिया गया.
दौसा में गर्मी का रेड अलर्ट
बताते चलें कि राजस्थान में इस वक्त गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के 22 जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इनमें दौसा के साथ अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर जिले का नाम भी शामिल है. इनके अलावा जालोर, झालावाड़, भीलवाड़ा और अजमेर ऐसे जिले हैं जहां मौसम विभाग ने 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
LIVE TV