विज्ञापन

Dausa Fire: राजस्थान में बिजली संकट के बीच पावर सब स्टेशन में लगी भीषण आग, इन इलाकों की लाइट गुल

राजस्थान के दौसा जिले में स्थित पावर सब स्टेशन में भीषण गर्मी के कारण आग लग गई, जिस कारण 4 जगहों की लाइट गुल हो गई.

Dausa Fire: राजस्थान में बिजली संकट के बीच पावर सब स्टेशन में लगी भीषण आग, इन इलाकों की लाइट गुल
दौसा सब पावर स्टेशन में लगी आग.

Rajasthan News: राजस्थान में बिजली संकट (Power Crisis) के बीच सोमवार देर रात दौसा (Dausa) जिले में स्थित पावर सब स्टेशन में भीषण गर्मी के कारण आग (Fire in Power Sub Station) लग गई. इस वजह से दौसा लोकल, नांगल राजावतान और 132 तुंगा की सप्लाई कुछ समय तक बाधित रही. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और वापस बिजली की सप्लाई शुरू हो गई.

रात में ही चालू हो गई लाइन

जानकारी के मुताबिक, सब पावर स्टेशन में आग सोमवार रात लगभग 10:45 बजे लगी, जिसके बाद आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई और चारो तरफ अंधेरा छा गया. अचानक बिजली जाते ही लोग जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के दौसा ऑफिस पर फोन करने लगे और बिजली कटने का कारण पूछने लगे. तब दौसा के एक्स ईएन जेवीवीएनएल राम रूप मीणा ने बताया कि तुंगा जीएसएस की सिटी में ब्लास्ट होने के कारण बिजली सप्लाई पर असर हुआ. हालांकि कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात में ही बिजली सप्लाई को रिस्टोर करके वापस शुरू कर दिया गया.

दौसा में गर्मी का रेड अलर्ट

बताते चलें कि राजस्थान में इस वक्त गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान के 22 जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इनमें दौसा के साथ अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर जिले का नाम भी शामिल है. इनके अलावा जालोर, झालावाड़, भीलवाड़ा और अजमेर ऐसे जिले हैं जहां मौसम विभाग ने 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Dausa Fire: राजस्थान में बिजली संकट के बीच पावर सब स्टेशन में लगी भीषण आग, इन इलाकों की लाइट गुल
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close