
जिले के कीकासर गांव में मंगलवार देर रात को एक पालतू कुत्ते को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया. गोली के छर्रों से कुत्ते को मामूली चोट आई. घायल कुत्ते को तुरंत पशु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया. मामला सरदारशहर पुलिस थाने का है.
घायल कुत्ते को उसका मालिक इंद्राज टॉमी पुकारता है. मामले पर कुत्ते के मालिक के बेटे ने बताया कि जब पालतू कुत्त को गोली मारी गई तो उसके पिता खेत में बैठे थे, जब गोली लगी तो कुत्ता चिल्लाया और कुछ दूर चलकर बेहोश होकर वहीं गिर गया. उसके पिता भागकर मौके पर पहुंचे तो गोली चलाने वाले मोटर साईकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गए.
पशु चिकित्सालय के डिप्टी डायरेटर डॉ केशरीचंद नाई ने बताया कि गोली से घायल कुत्ते को छह जगह चोटें थी, जिसमें तीन गंभीर चोटें थी. उपचार के बाद कुत्ते को छुट्टी दी गई है. उन्होंने कहा, 'हमने पीड़ित कुत्ते की देख-रेख के लिए एक कर्मचारी को पाबंद भी किया है, फिर भी सुधार नहीं आया तो हम उसे पशु चिकित्सालय पर भर्ती कर लेगें.
सरदारशहर पुलिस थाने के हैड-कांस्टेबल ओमप्रकाश कस्वा ने बुधवार को बताया कि शनिवार रात्रि को घायल पालतू कुत्ते को लेकर कुत्ते का मालिक इंद्राज पुलिस थाने में पहुंचा था. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-बाढ़ से भरी सड़क में फंस गया था कुत्ता, बच्चों ने खुद को मुश्किल में डाल बचाई कुत्ते की जान