Rajasthan Anta by-election: राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने पूर्व मंत्री अशोक चांदना को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने 36 नेताओं की मजबूत टीम बनाकर हर स्तर पर रणनीति तैयार की है. इस कदम से कांग्रेस उपचुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए तैयार दिख रही है.
चुनाव सह-प्रभारी और मंडलवार जिम्मेदारियां
कांग्रेस ने विधायक सीएल प्रेमी और चेतन पटेल कोलाना को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी ने मंडल स्तर पर भी प्रभारियों की नियुक्ति की है. पुष्पेंद्र भारद्वाज को मांगरोल, पानाचंद मेघवाल, क्रांति तिवारी और अभिषेक चौधरी को अंता पालिका का जिम्मा सौंपा गया है. वीरेंद्र सिंह गुर्जर सीसवाली नगरपालिका के प्रभारी होंगे. बामला मंडल की कमान सुधींद्र मूंड, हरि सिंह मीणा, नेमीचंद मीणा और गिर्राज नागर को दी गई है. सत्येश शर्मा को कोयला मंडल, ओम नारायणीवाल और दुर्गा शंकर मीणा को बोहत मंडल की जिम्मेदारी मिली है.
अन्य मंडलों में ये नेता संभालेंगे कमान
बमोरीकलां मंडल में शिवराज गुंजल और एडवोकेट महावीर मीणा को जिम्मा सौंपा गया है. सीसवाली मंडल की कमान बूंदी के पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा और प्रवीण व्यास के हाथों में होगी. पलायथा मंडल में भैरू सिंह परिहार और बृजेश शर्मा नीटू, बिजोरा मंडल में शिवकांत नंदवाना और चंद्रसेन मीणा, बालदड़ा मंडल में रणदीप त्रिवेदी और दीनबंधु शर्मा, सोरसन मंडल में यशवीर शूरा और टीकम जैन प्रभारी बनाए गए हैं.
महिला और माइनॉरिटी वोटरों पर खास फोकस
महिला जनसंपर्क की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, विधायक शिखा मील बराला, महिला कांग्रेस की सारिका सिंह, पूनम गोयल, राखी गौतम और प्रीति शक्तावत को दी गई है. राजीव चौधरी ग्राम पंचायत प्रभारी होंगे, जबकि एमडी चौपदार और अमीन पठान माइनॉरिटी वोटरों को जोड़ने का काम करेंगे. संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने ये आदेश जारी किए हैं. कांग्रेस की इस मजबूत रणनीति और नेताओं की सक्रियता से अंता उपचुनाव में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- स्कूल प्रिंसिपल ने नाबालिक छात्रा के मोबाइल में पढ़ी पर्सनल चैट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निलंबन के आदेश