Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर जिले के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल (अंग्रेजी माध्यम), ओलंपिक रोड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्कूल की प्रिंसिपल ने एक नाबालिग छात्रा की निजता का उल्लंघन कर सनसनी फैला दी. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग निदेशालय, बीकानेर ने प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें बीकानेर में उपस्थिति देने का आदेश जारी किया.
नाबालिग की प्राइवेसी पर सवाल
प्रिंसिपल ने छात्रा का मोबाइल जबरन खुलवाकर उसकी कॉल लॉग और सोशल मीडिया के मैसेज चेक किए. इतना ही नहीं, उन्होंने छात्रा से आपत्तिजनक सवाल पूछा कि "जो लड़का तुम्हारे पास बैठता है, वह हमेशा तुम्हारे पास ही क्यों बैठता है?" इस व्यवहार से छात्रा और उसके परिवार में आक्रोश फैल गया.

अभिभावकों ने उठाई आवाज
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के अभिभावकों ने पुलिस को बुलाया और शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत दी. अभिभावकों का कहना है कि अगर फोन में कुछ आपत्तिजनक मिलता तो प्रिंसिपल छात्रा को ब्लैकमेल भी कर सकती थीं. इस गंभीर मामले ने स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए.
शिक्षा विभाग का सख्त कदम
शिक्षा निदेशक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की. आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर एपीओ (Awaiting Posting Order) घोषित किया गया. उन्हें अब बीकानेर में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
इलाके में चर्चा का विषय
यह घटना न केवल शिक्षा जगत बल्कि पूरे समाज में चर्चा का विषय बन गई है. घटना के बाद लोग विभाग पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या शिक्षकों को ऐसी हरकतों की छूट मिलनी चाहिए. वहीं शिक्षा विभाग ने इस मामले में सख्ती दिखाकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है.
यह भी पढ़ें- RAS Transfer List: राजस्थान में अब 67 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट