
Rajasthan News: बीजेपी के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा झालावाड़ जेल में बुधवार को गिरकर चोटिल हो गए हैं. जेलकर्मी उन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, जहां से कंवरलाल मीणा को कोटा रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक जेल के टॉयलेट में फिसलने के कारण गिर गए थे, जिसकी वजह से वह चोटिल हुए.
3 साल की सजा काट रहे कंवरलाल मीणा
कंवरलाल मीणा 21 मई से झालावाड़ जेल में बंद हैं. वह एसडीएम को धमकाने के मामले में 3 साल की सजा काट रहे हैं. इसी बीच बुधवार को वह जेल के अंदर टॉयलेट में फिसलने की वजह से गिर गए और उन्हें चोट आ गई. पहले तो जेलकर्मी उन्हें तुरंत झालावाड़ जिला अस्पताल लेकर गए. वहां पर कई जांचों के बाद डॉक्टरों ने कंवरलाल मीना को बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया है.
प्रमोद जैन भाया को हराकर अंता से बने थे विधायक
बता दें कि कंवरलाल मीणा ने साल 2013 में मनोहरथाना सीट से भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक का चुनाव जीता. 2018 में वे चुनावी मैदान में नहीं उतरे लेकिन 2023 में अंता से कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया को हराकर दोबारा विधायक बने.
2005 में उपचुनाव के दौरान उन पर तत्कालीन उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता पर पिस्तौल तानने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा. 2020 में कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई जिसे 2025 में राजस्थान हाईकोर्ट ने बरकरार रखा. सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर आत्मसमर्पण का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मीणा ने आत्मसमर्पण किया और उन्हें अकलेरा उप-जेल भेज दिया गया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी.
यह भी पढें-
'कंवरलाल मीणा के ऊपर कुल 27 केस दर्ज हैं' दागी MLA पर बोले जूली- सरकार भेज रही माफ़ी का प्रस्ताव