विज्ञापन

जैसलमेर बस अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक की मौत, जानें अब तक कितनों की जा चुकी जान

इस भीषण हादसे में 19 लोग बस के अंदर जिदा जल गए थे, जिनके शव की पहचान डीएनए जांच से हुई. हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों को जोधपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था.

जैसलमेर बस अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक की मौत, जानें अब तक कितनों की जा चुकी जान
जैसलमेर बस हादसे में एक और व्यक्ति की मौत

Rajasthan News: राजस्थान में जैसलमेर के पास बीते रविवार (14 अक्तूबर) जोधपुर हाईवे पर हुए बस अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर करके रख दिया. इस भीषण बस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई है. इस तरह भीषण बस अग्निकांड में अब तक कुल 26 लोगों की जान चली गई है, जबकि 6 घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. जिस बस में भीषण आग लगी थी, उसमें कुल 57 यात्री सवार थे और वह जोधपुर जा रही थी. 

लाठी के ओमाराम ने तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार, लाठी गांव के निवासी युवक ओमाराम (22) ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल अधीक्षक फतेह सिंह भाटी ने बताया कि ओमाराम की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26 पहुंच गई है. अस्पताल अधीक्षक के अनुसार, ओमाराम का जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर हुए बस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे गए थे और उनकी हालत गंभीर थी. 

बस में जिंदा जल गए 19 लोग

आज ओमाराम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अभी भी अस्पताल में 6 लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें कि इस भीषण हादसे में 19 लोग बस के अंदर जिदा जल गए थे, जिनके शव की पहचान डीएनए जांच से हुई. हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों को जोधपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. जिनमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 

बस का मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एसआईटी जांच कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के बाद जैसलमेर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और प्रत्येक मृतक को 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद की घोषणा की थी. वहीं, पीएम मोदी ने भी PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से मृतक परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की थी. 

यह भी पढ़ें-

जैसलमेर बस हादसे में एक परिवार के 3 लोग जिंदा जले, तीन गंभीर झुलसे; बच्चों को ढूंढते रहे पीर मोहम्मद

जैसलमेर बस हादसे का जिम्मेदार कौन? जांच के लिए SIT गठित, ड्राइवर-मालिक पर हुआ केस; एक और घायल की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close