
Rajasthan News: जयपुर के एनआरआई सर्किल पर मंगलवार दोपहर तेज स्पीड में एक सफेद ऑडी कार ने स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद स्विफ्ट कार आगे दीवार से जा टकराई. इस दुर्घटना में पुलकित पारीक और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल गए. जानकारी के मुताबिक, ऑडी चला रहे लड़के ने खुद को कांग्रेस विधायक का बेटा बताते हुए पीड़ित से मारपीट की है. साथ ही उसने घायल युवक को धमकी भी दी.
मंगलवार दोपहर की है घटना
प्रतापनगर थाने में दी गई अपनी शिकायत में पुलकित पारीक ने बताया कि 21 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:11 बजे वह अपने दोस्त को अस्पताल ले जा रहे थे. तभी एक तेज़ और लापरवाही से चल रही ऑडी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, उसे और उसके दोस्त को गंभीर चोटें आईं.
समझाने पर की मारपीट
जब वे बाहर निकले और ऑडी चला रहे करीब 15-16 वर्षीय किशोर को समझाया कि वह गाड़ी बहुत लापरवाही से चला रहा था और उसे ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए था तो वह आक्रामक हो गया और खुद को विधायक राजकुमार शर्मा का बेटा युवराज शर्मा बताते हुए शिकायतकर्ता से मारपीट भी की. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार आगे जाकर एक दीवार से जा टकराई.
प्रताप नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं, पुलकित पारीक का कहना है कि वह अपने ब्रदर इन लॉ के लिए ब्लड बैंक से ब्लड लेकर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक महाराणा प्रताप सर्कल पर पीछे से डेढ़ सौ की रफ़्तार से आई ऑडी कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी.
सिर में आए 7 टांके
इसके बाद उनकी गाड़ी डिवाइडर के ऊपर बने 1 चबूतरे से टकरा गई और चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया. ऑडी कार ने उनकी कार स्विफ्ट के अलावा एक अन्य कार को भी टक्कर मारी थी. घायल पुलकित के साथ उनकी एक फ्रेंड भी कार में मौजूद थी. वह भी घायल हो गई. वहीं पुलकित के सिर में 7 टांके आए हैं. दोनों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. घायल ने बताया कि पुलिस ने उन्हें कल बुलाया है और वह अपना बयान थाने में देंगे. घायल पुलकित ने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.