राजस्थान में चुनाव से पहले भाजपा महिला अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है. इस कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिर कांग्रेस और गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया है. दरअसल गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में एक नाबालिग से बलात्कार को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की और सवाल किया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस घटना के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं.
ठाकुर ने दावा किया कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, जहां ऐसे अपराधों के लिए 34,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के पिछले पांच साल के आंकड़े लीजिए। महिलाओं के खिलाफ अपराध के दो लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.''
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों को उल्लेखित करने का मौका कभी नहीं छोड़ा लेकिन राजस्थान पर चुप हैं, ‘‘जो ऐसे अपराधों में नंबर एक पर है.''
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "...If you look at the data of the last five years, incidents of rape and other crimes have happened against more than 2 lakh women in Rajasthan. 34,000 cases of rape have been registered. Recently, in Sikar a 15-year-old girl was… pic.twitter.com/OYvCaQYJ87
— ANI (@ANI) September 28, 2023
भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार अपराधियों का बचाव कर रही है, राजस्थान में महिलाएं असुरक्षित हैं, जहां हर दिन महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अपराध के 16-17 मामले दर्ज होते हैं.''
ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछली बार जब बांसवाड़ा का दौरा किया था, उस समय एक दलित लड़की के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी गई थी और उसे पास के भीलवाड़ा में एक कुएं में फेंक दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी, वह उस जगह पर नहीं गये थे.''
NCRB के अनुसार राजस्थान में सबसे ज्यादा रेप के मामले
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, राजस्थान में दर्ज बलात्कार के 6,337 मामले, देश में सबसे अधिक हैं. देश में दर्ज बलात्कार के सभी मामलों में से 21 प्रतिशत मामले राजस्थान से हैं. नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के देश में दर्ज मामलों में से 48.6 प्रतिशत मामले राजस्थान से हैं। राजस्थान में नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के 1,452 मामले दर्ज किए गए हैं.
एनसीआरबी ने कहा, ‘‘राज्य में महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कुल 40,056 अपराध दर्ज हैं, जिनमें शील भंग करने के इरादे से महिलाओं पर नौ हजार से अधिक हमले शामिल हैं. मालूम हो कि इससे पहले भी उदयपुर और राजस्थान के दौरे पर भी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें - मोहब्बत की दुकान नहीं I.N.D.I.A गठबंधन ने नफरत का मॉल खोला है: अनुराग ठाकुर