Loksabha Election 2024: केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लगातार चौथी बार बीकानेर से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से चर्चा में हैं. अगर लगातार चौथी बार अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से जीतते हैं, तो यह पहली बार होगा जब पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह के बाद लगातार चार बार सांसद चुने जाएंगे.
ग़ौरतलब है कि बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर पांच बार बीकानेर की नुमाइन्दगी की थी, जो अब तक एक रिकॉर्ड है. उनके बाद बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से काँग्रेस के मनफूल सिंह भादू तीन बार लगातार चुनाव जीते थे. भादू के बाद अर्जुन राम मेघवाल ने तीन बार जीत हासिल की और अब वे चौथी बार चुनाव मैदान में हैं.
पीएम मोदी, राजनाथसिंह, अमित शाह और जे. पी. नड्डा की मुहर के बाद शनिवार को राजस्थान के 15 भाजपा उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. अर्जुन राम मेघवाल का टिकट पहले से ही फ़ाइनल था, क्योंकि उनकी टक्कर में कोई दूसरा नेता नहीं था.बीकानेर की अवाम भी पहले से जानती थी कि मेघवाल ही उम्मीदवार होंगे.
उल्लेखनीय है तीन बार बीकानेर से लोकसभा चुनाव जीत चुके अर्जुन राम मेघवाल ने मनफूल सिंह भादू के रिकॉर्ड की तो बराबरी कर ली है. अब अगर चौथी बार जीत जाते हैं तो वे पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह के बाद दूसरे ऐसे सांसद होंगे जो लोकसभा में सबसे ज़्यादा बार बीकानेर की नुमाइन्दगी करेंगे.
इसके अलावा अर्जुन राम मेघवाल ऐसे नेता भी बन गए हैं जो बीकानेर संसदीय क्षेत्र से केन्द्र में सबसे ज़्यादा समय तक मंत्री तो रहे ही हैं, इसके अलावा क़ानून मंत्री बन कर प्रदेश का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. राजस्थान से क़ानून मंत्री बनने वाले वे पहले नेता हैं और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बाद क़ानून मंत्री बनने वाले एससी वर्ग से वे दूसरे नेता हैं.
ये भी पढ़ें-अब सदन में नोट के बदले वोट देने से पहले 100 बार सोचेंगे सांसद और विधायक, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला