Recruitment In Rajasthan Health Department: राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद नए बने मंत्रियों ने भी अपने विभागों की कमान संभाल ली है. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग की पहली बैठक ली. बता दें, पदभार संभालते ही मंत्री खींवसर ने चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव का आह्वान किया था.
सोमवार को आयोजित बैठक में मौजूद अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में संविदा नर्स के 1588 पदों में 700 पद बढ़ाकर 2338 पद कर दिया गया है, जबकि संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2058 पदों में 1000 पद बढ़ाकर 3058 पद कर दिए हैं, वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 3531 पदों में 963 पद बढ़कर 4494 पड़ कर दिए हैं.
हालांकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य महकमे में पदों की बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी, लेकिन चुनावी आचार संहिता के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका, जिसको लेकर भी बेरोजगार युवा निराश , लेकिन अब नई सरकार बनने के बाद पदों में बढ़ोतरी होने से युवाओं के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है.