
Ajmer News: रक्षाबंधन के मौके पर अजमेर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कार्यकर्ताओं और आमजन को अपना भाई माना और उनसे राखी बंधवाई. इसके अलावा उन्होंने डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को भी राखी भी बांधी. इस खास कार्यक्रम का आयोजन जिले के मनुहार गार्डन में आयोजित किया गया था. जिसमें विधायक ने सभी वर्ग के लोगों से आत्मीयता जताई और उनके साथ पारिवारिक रिश्तों का एहसास साझा किया.
पुलिसकर्मी और डॉक्टर को भी बांधी राखी
इस अवसर पर उन्होंने त्योहार के दौरान भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और अन्य सेवाकर्मियों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान भी व्यक्त किया. अनीता भदेल ने कहा कि समाज को चलाने वाले ये लोग हमारी रक्षा भी करते हैं, इसलिए इन्हें रक्षा सूत्र बांधना मेरा कर्तव्य है.
बुजुर्गों ने दिल से दिया आशीर्वाद
विधायक अनिता भदेल ने कहा कि जब बहनों को अपने भाईयों को राखी बांधने का अवसर मिलता है, तो उसे खुशी मिलती है. जो उन्हें आज हुई है. उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर बुजुर्गों ने उन्हें हृदय से आशीर्वाद दिया - स्वस्थ रहने, सेवा भाव से कार्य करने और समाज के हर वर्ग में सफलता प्राप्त करने का.
बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग रहे मौजूद
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे मौजूद थे. विधायक की मुस्कान और लोगों की आंखों में दिखी भावनात्मक जुड़ाव ने सभी को प्रभावित किया. यह उत्सव सामाजिक समरसता का एक यादगार उदाहरण बन गया.
उपहार की जगह दे आशीर्वाद
विधायक अनिता भदेल ने रक्षाबंधन कार्यक्रम पर कहा कि उपहारों की बजाय जनता का प्यार और आशीर्वाद ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है. बुजुर्गों का आशीर्वाद और आम जनता का विश्वास ही उनकी असली पूंजी है.
यह भी पढ़ें: Asaram Bapu: आसाराम को मिली राहत, 21 अगस्त तक बढ़ाई अंतरिम जमानत