Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के मामले में अब राजस्थान बीजेपी की एंट्री हो गई है. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस घोषणा को लेकर कांग्रेस और गठबंधन पर तीखा हमला किया है. शनिवार को दिए अपने बयान में मदन राठौड़ ने दावा किया कि यह ऐलान डर के चलते किया गया है. उन्होंने कहा, 'जो उन्होंने तेजस्वी के लिए घोषित किया है, वह एक लालच देने का काम है ताकि वह कांग्रेस को गठबंधन में शामिल होने दें.'
गहलोत पर बड़ा आरोप
राठौड़ ने इस राजनीतिक फैसले के पीछे सीधे तौर पर राजस्थान के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हाथ बताया. उन्होंने कहा, 'गहलोत साहब ने ही कांग्रेस को समझाया है कि तेजस्वी को स्वीकार करने में ही फायदा है. तभी वह (तेजस्वी) कांग्रेस को अंदर आने देंगे.' राठौड़ ने यह कहकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी कि बिहार गठबंधन का यह कदम केवल कांग्रेस को साधने की रणनीति है.
#WATCH | Jaipur (Rajasthan): Rajasthan BJP President Madan Rathore says, "What they have declared for Tejashwi is an act of offering greed so that he allows Congress to join the alliance; therefore, out of fear, they have announced Tejashwi. Gehlot Sahab has explained to… pic.twitter.com/J5iT6YOlb8
— ANI (@ANI) October 25, 2025
नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ाई
इसके साथ ही, राठौड़ ने बिहार बीजेपी की स्थिति साफ करते हुए कहा, 'यह स्पष्ट है कि हम (बीजेपी) नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ रहे हैं.' राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान दर्शाता है कि बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर हुए हर राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रख रही है और कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. बिहार में सीएम चेहरा घोषित होने की खबर अब राजस्थान के राजनीतिक अखाड़े में भी चर्चा का विषय बन गई है.
ये भी पढ़ें:- हाईवे पर दौड़ती BMW कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची पूरे परिवार की जान
यह VIDEO भी देखें