विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

जब मैजिशियन से मिले सियासत के जादूगर, कहा- यह तमाशा नहीं... सरकार को देना होगा ध्यान

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मैजिशियन एसोसिएशन की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान जादूगरों ने अपनी चुनौतियों को गहलोत के सामने रखा.

जब मैजिशियन से मिले सियासत के जादूगर, कहा- यह तमाशा नहीं... सरकार को देना होगा ध्यान
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीती रात मैजिशियन्स एसोसिएशन, राजस्थान की ऑनलाइन बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर के जादूगरों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. गहलोत ने कहा कि एक समय में मैजिक शो को टैक्स फ्री किया गया था, जिससे इस कला को बढ़ावा मिला. लेकिन वर्तमान में जीएसटी की बाध्यता ने इस पेशे से जुड़े कलाकारों को आर्थिक कठिनाइयों में डाल दिया है.

जादू सिर्फ एक तमाशा नहीं: गहलोत

उन्होंने कहा कि मैजिक एक पारिवारिक मनोरंजन है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है. यह सस्ता, स्वस्थ और परंपरागत मनोरंजन का माध्यम है. सरकार को ऐसे कार्यक्रमों पर टैक्स लगाने पर पुनर्विचार करना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जादू सिर्फ एक तमाशा नहीं, बल्कि एक कला है जो पीढ़ियों से चली आ रही है. इसे संरक्षित करने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.

जादूगरों ने बताई अपनी चुनौतियां

बैठक में कई अनुभवी और युवा जादूगरों ने हिस्सा लिया और अपनी व्यावसायिक चुनौतियों को साझा किया. गहलोत ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय को उचित मंचों पर उठाएंगे और समाधान का प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि अपनी युवावस्था में अशोक गहलोत भी जादू की कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने बकायदा इस आर्ट का भी गहन अध्ययन किया. प्रशिक्षण लिया और उसके बाद लड़ाई इस कला को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया था. लेकिन राजनीति में आने की वजह से वो धीरे-धीरे इस कला से दूर होकर सियासी जादूगर बन गए.

ये भी पढ़ें- 'सिर्फ धुआं फेंक रही डबल इंजन सरकार', सचिन पायलट ने बीजेपी पर कसा तंज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close