
Rajasthan New CM: राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ 'राज' बदलने में कामयाब हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी तक नए मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है. चुनाव का रिजल्ट आए 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसे 'बीजेपी की पोल खुलना' करार दिया है.
'भाजपा की पोल खुलती जा रही'
गहलोत ने कहा, 'बीजेपी पोल खुलती जा रही है. 6 दिन तक जो मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है. अगर कांग्रेस ऐसा करती तो बीजेपी नेता हमारी पार्टी में झगड़ा और आपसी फूट होने के आरोप लगाते. लेकिन अब मैं पूछता हूं.. आपकी देरी की क्या वजह है? 6 दिन बाद भी बीजेपी राजस्थान के नए सीएम के नाम का ऐलान क्यों नहीं कर पाई है? आखिर इसकी क्या वजह है?'
'बीजेपी जल्द ही कोई फैसला ले'
कांग्रेस नेता गहलोत यहीं नहीं रुके. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, 'सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए भी मुझे भारत सरकार को लिखना पड़ा कि हमें NIA जांच से कोई आपत्ति नहीं है. ये काम नए मुख्यमंत्री को करना चाहिए था. क्योंकि मुझे नए मुख्यमंत्री की शपथ तक गर्वनर साहब ने कार्यवाहक बना रखा है, इसीलिए उनका काम मुझे करना पड़ रहा है. मैं चाहता हूं भाजपा जल्दी कोई फैसला ले.'
बीजेपी विधायक ने किया पलटवार
अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा, 'अशोक गहलोत को खुद देखना चाहिए कि पिछली बार जब नतीजे आए थे तो उन्होंने सीएम, कैबिनेट मंत्री और विभागों का बंटवारा तय करने में कितने दिन लगाए थे. कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई थी और सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच मतभेद थे, अब जब वह कांग्रेस को जीत नहीं दिला पा रहे हैं तो यह कहकर अपनी हताशा दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:- बाबा बालकनाथ के ट्वीट से राजस्थान में मची सियासी खलबली, PM के मार्गदर्शन का किया जिक्र