Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान जारी हो चुके हैं. वहीं अब नतीजे भी साफ होने लगेंगे. पूरे देश में चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं. क्योंकि जहां बीजेपी 400 पार का दावा कर रही है थी. लेकिन ताजा रुझानों में यह 300 पार करने में काफी मशक्कत कर रही है. वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच राजस्थान का रिजल्ट भी काफी चौंकाने वाला आया है. यहां भी बीजेपी के दावे खारिज होते दिख रही है. जबकि कांग्रेस के दावे सच साबित होते दिख रहे हैं. ताजा रुझानों में बीजेपी 14 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.
ताजा रुझानों को देखते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया में बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए, बड़ी बात कह दी है.
अशोक गहलोत ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, '2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केंद्रित किया. प्रचार में मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए. यहां तक की सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला. चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा. प्रधानमंत्री ने संसद में अपने नेतृत्व में भाजपा के 370 और एनडीए के 400 सीटें पार करने का दावा किया था.
2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केन्द्रित किया। प्रचार में मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए। यहां तक की सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला। चुनाव में…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 4, 2024
अशोक गहलोत के बेट वैभव गहलोत चल रहे है पीछे
राजस्थान में कांग्रेस भले ही उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही हो. लेकिन राजस्थान में अशोक गहलोत को धक्का लगा है. क्योंकि जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत उम्मीदवार हैं. लेकिन इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी आगे चल रहे हैं और जीत की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में अशोक गहलोत के लिए यह बुरी खबर है. क्योंकि यह दूसरी बार होगी जब वैभव गहलोत खुद को साबित करने में पिछड़ जाएंगे.